Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अन्य

चीन सीमा पर मौसम का चौथा हिमपात, बर्फ की सफेद चादर से ढकी उत्तराखण्ड की वादियां,

पिथौरागढ़ उत्तराखंड।उत्तराखंड में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है। शुक्रवार को पिथौरागढ़ जिले के गुंजी में 10500 फीट की ऊंचाई पर और व्यास घाटी में बारिश हुई। इसके साथ ही बर्फबारी भी हुई। यहां अभी तक तीन फीट बर्फबारी हो चुकी है। वहीं, 14 से 17 हजार फीट से अधिक ऊंचाई वाले इलाके ज्योलीकांग, कालापानी, ओम पर्वत, आदि कैलाश, नाभीढांग और दारमा घाटी के दवे, बिदांग और ढाकर समेत चीन सीमा की चौकियों पर भी इस सीजन का चौथा हिमपात हुआ है। यहां चौकियों पर चार फीट तक बर्फबारी हो चुकी है। वहीं, बर्फबारी अधिक होने से चौकियों पर तैनात जवानों की परेशानी भी बढ़ गई है। उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने इसे लेकर कुमाऊं क्षेत्र में रेड तो गढ़वाल क्षेत्र में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शासन-प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर सक्रिय होने के चलते कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र में भारी बारिश के आसार हैं। उन्होंने कहा कि भारी से बहुत भारी बारिश को देखते हुए नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों में बसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। कुमाऊं क्षेत्र में बहुत भारी बारिश के मद्देनजर सरकार, शासन व राज्य आपदा प्रबंधन विभाग को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।

संबंधित पोस्ट

HPCL में बंपर भर्तियां: 18 से 25 साल तक के उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन, सैलरी 76,000 रुपए तक

Karnavati 24 News

ગુજરાત સાયન્સ સિટીનો નેચર પાર્ક

Karnavati 24 News

ગુજરાતના દરિયાકાંઠેથી ઝડપાયું 400 કરોડનું ડ્રગ્સ, 6 પાકિસ્તાનીની ધરપકડ

Karnavati 24 News

फरीदाबाद: पोषण माह का प्राथमिक उद्देश्य पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना: उपायुक्त विक्रम

Karnavati 24 News

Vastu Tips : ખોટી દિશામાં ટીવી મુકવાથી થાય છે ધનનું નુકસાન, જાણો વાસ્તુ અનુસાર સાચી દિશા

Admin

प्रियंका चोपड़ा लॉस एंजेलिस में आयोजित ‘आरआरआर’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं

Admin
Translate »