Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अन्य

चीन सीमा पर मौसम का चौथा हिमपात, बर्फ की सफेद चादर से ढकी उत्तराखण्ड की वादियां,

पिथौरागढ़ उत्तराखंड।उत्तराखंड में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है। शुक्रवार को पिथौरागढ़ जिले के गुंजी में 10500 फीट की ऊंचाई पर और व्यास घाटी में बारिश हुई। इसके साथ ही बर्फबारी भी हुई। यहां अभी तक तीन फीट बर्फबारी हो चुकी है। वहीं, 14 से 17 हजार फीट से अधिक ऊंचाई वाले इलाके ज्योलीकांग, कालापानी, ओम पर्वत, आदि कैलाश, नाभीढांग और दारमा घाटी के दवे, बिदांग और ढाकर समेत चीन सीमा की चौकियों पर भी इस सीजन का चौथा हिमपात हुआ है। यहां चौकियों पर चार फीट तक बर्फबारी हो चुकी है। वहीं, बर्फबारी अधिक होने से चौकियों पर तैनात जवानों की परेशानी भी बढ़ गई है। उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने इसे लेकर कुमाऊं क्षेत्र में रेड तो गढ़वाल क्षेत्र में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शासन-प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर सक्रिय होने के चलते कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र में भारी बारिश के आसार हैं। उन्होंने कहा कि भारी से बहुत भारी बारिश को देखते हुए नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों में बसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। कुमाऊं क्षेत्र में बहुत भारी बारिश के मद्देनजर सरकार, शासन व राज्य आपदा प्रबंधन विभाग को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।

संबंधित पोस्ट

મહિલાએ એકસાથે આપ્યો 9 બાળકોને જન્મ, 19 મહિના પછી મળી હોસ્પિટલમાંથી રજા

Admin

पीएचएन (PHN) ट्यूटर 190 पदों की अंतिम तिथि आज समाप्त, अभी करें आवेदन

Karnavati 24 News

तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने पर ब्रिटेन ने सर्वकालिक गर्मी रिकॉर्ड तोड़ दिया

Karnavati 24 News

भीलवाड़ा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर को सिर तन से जुदा करने की धमकी

Islamabad High Court summons ex-Pak PM Imran Khan in contempt case on Aug 31

ડીસા ઓમકાર સોસાયટીમાં નંગરપાલિકા દ્વારા નવિન રોડ નું ખાતમુહૂર્ત કાર્યક્રમ સાથે ગોગા મહારાજના મંદિરની પ્રાણપ્રતિષ્ઠા મહોત્સવ યોજાયો…

Karnavati 24 News