ज्यो ज्यो चुनाव नजदीक आ रहे है त्यों त्यों चुनावी सरगर्मी बढ़ रही है ,,दीपावली पर्व के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने जिलों में जाकर सरकार के कामकाज का फीडबैक लेने और सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं बजट घोषणाओं के साथ-साथ सरकार के कामकाज का भी प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। बोर्ड-निगम और आयोगों के चेयरमैन भी जिलों के दौरे करेंगे और ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के साथ ही आमजन से भी संवाद करके उन्हें सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे साथ ही किन-किन योजनाओं का कितना लाभ जनता को मिल रहा है और प्रशासनिक अड़चनों के चलते किन योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है उसका भी फीडबैक लेंगे।विश्वस्त सूत्रों की माने तो विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से प्रभारी मंत्रियों को हर माह अब दो से 3 दिन जिलों के दौरे करने के निर्देश दिए गए हैं और ज्यादा से ज्यादा समय आमजन की शिकायतों को सुनने और सरकार की शेष बची बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे।गहलोत चाहते है की किसी भी कीमत पर सरकार रीपीट हो ..
