Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अन्य

Beautiful Places: दुनिया कितनी खूबसूरत है इन तस्वीरों में देखिए, एक बार घूमने जाएंगे तो दिल कहेगा ‘वाह-कितना सुकून है’

World Best Tourist Places: अगर आपको दुनिया घूमने का मौका मिले तो ये 6 देश जाना न भूलें. यहां की खूबसूरती आपको कायल कर देगी. एक बार जाने के बाद यहीं बस जाने का मन करेगा.

रूस (Russia) प्राकृतिक रूप से भी बहुत खूबसूरत है. यहां की नैसर्गिक सुंदरता के साथ ही यहां कई मशहूर इमारतें हैं, जिसमें क्रेमलिन काम्प्लेक्स, रेड स्क्वायर, सेंट बेसिल कैथेड्रल हैं. ये इमारतें अपनी बनावट के लिए दुनियाभर में चर्चित हैं. कहा जाता है कि अगर अब आर्ट और कल्चर के प्रति दीवानगी रखते हैं तो रूस की राजधानी मॉस्‍को आपके लिए सबसे बेहतरीन जगह है.
मलेशिया अगर आप घूमक्कड़ प्रवृति के व्यक्ति हैं तो आपके लिए मलेशिया (Malaysia) की सैर बेहद खास हो सकती है. मलेशिया का सी-फूड पूरी दुनिया में फेमस है. सबसे जरूरी और खास बात यह है कि कम बजट में भी इस खूबसूरत डेस्टिनेशन को आसानी से एक्सप्लोर किया जा सकता है. मलेशिया की राजधानी कुआलालुम्पुर की ऊंची-ऊंची और बेहद इमारतें पर्यटकों को अपनी और अट्रैकेट कर लेती हैं. यह जॉर्ज टाउन सिटी से करीब 5 गुणा ज्यादा ठंडा रहता है. ऐसे में बर्फीले नजारों को पसंद करने वाले लोगों के लिए इस जगह को एक्सप्लोर करना एक अलग ही एक्सपीरियंस हो सकता है.
टर्की टर्की (Turkey) एक बेहद ही खूबसूरत देश है. एशिया और यूरोप की बॉर्डर पर बसे इस देश को देखकर लगेगा मानो आप सपनों की दुनिया में हो. यहां केमन को मोह लेने वाले बेहद ही खूबसूरत नजारों के आप दीवाने हो जाएं. यहां की मशहूर सुल्तान अहमद मस्जिद, जिसे नीली मस्जिद भी कहा जाता है. तुर्की के बीचोबीच बसे कप्पडोसिया शहर की अंडरग्राउंड जगहें, सनसेट खूबसूरत नजारा, हॉट एयर बलून राइड और गुफानुमा होटल देखकर आप बार-बार यहां आना चाहेंगे.
स्विट्जरलैंड दुनिया की खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक है स्विट्जरलैंड. स्विट्जरलैंड (Switzerland) को झीलों का देश कहा जाता है. नेचर लवर्स के लिए स्विट्जरलैंड सबसे खास जगहों में एक है. राइन नदी के तट पर बसा स्विट्जरलैंड का बेसल बेहद अट्रेक्टिव शहर है. स्विट्जरलैंड की बहुत ही खूबसूरत जगहों में द राइन फॉल्स भी शामिल है, जो यूरोप के सबसे बड़े झरनों में से एक है. स्विट्जरलैंड एक ऐसी जगह है यहां दूर-दूर नजर जाने पर प्रकृति के खूबसूरत नजारे दिखाई देते हैं.
मैक्सिको अमेरिका कि उत्तरी सीमा पर बसा है एक देश, जिसे मैक्सिको (Mexico) कहा जाता है. यह अपनी विशेष तरह की कला और संस्कृति के लिए विश्वभर में मशहूर है. यहां मौजूद घाटी की एक सीरीज कॉपर कैनियन काफी शानदार जगह है. यह हरे रंग के तांबे के लिए प्रसिद्ध है. मेक्सिको का चिचेन इत्जा टूरिस्ट प्लेस रहस्यम इमारतों के फेमस है. इस देश की इन फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स को एक्सप्लोर करना आपके लिए एक शानदार एक्सपीरियंस रहेगा.
वेनिस, इटली इटली का वेनिस शहर खूबसूरती के मामले में बेहद ही खूबसूरत जगह है और हर कोई जिंदगी में एक बार इस शहर में घूमने का मजा लेना चाहता है. वेनिस की खूबसूरती देखकर आंखों को जो सुकून मिलेगा उसकी तुलना आप कहीं से भी नहीं कर सकते. तो अगर आप दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों की सैर करने की ख्वाहिश रखते हैं तो यह आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यकीनन एक बार आप इस जगह पर जाएंगे तो लौट कर आने का मन नहीं करेगा.

संबंधित पोस्ट

अब ED के रडार पर झारखंड पुलिस के कई अफसर, जल्द हो सकती है पूछताछ पहला नंबर साहिबगंज के एसपी का

Admin

हिमाचल प्रदेश में चुनाव से पहले कांग्रेस का संकल्प पत्र जारी किया गया

Admin

अगर आप भी धन और समृद्धि बढ़ाना चाहते हैं तो वस्तु के इन नियमों का ध्यान जरूर रखें

Admin

जैन मंदिर में चोरों ने चुराए 4 किलो चांदी के छत्र और मुकुट , 10 हजार की नगदी चोरी

Admin

कार की टक्कर से 2 चचेरे भाइयों की मौत:ओवरटेक करते समय बाइक को मारी टक्कर, एक घायल अस्पताल में भर्ती

Admin

सरकारी नौकरी : पटना हाईकोर्ट ने लॉ असिस्टेंट के पदों पर भर्ती की है, उम्मीदवारों के आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 जून है.

Karnavati 24 News