Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अन्य

88 लाख की बैंक लूट : CBI अफसर बताकर लूटेरे घुसे बैंक में…

बैंक आफ इंडिया में भीषण लूट हुई है। लूटेरे बैंक में खुद को CBI बताकर दाखिल हुए और 88 लाख रूपये लूटकर फरार हो गये। घटना जमशेदपुर के डिमना चौक में स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा की है। लूटेरों ने भरे बैंक में लूट की वारदात कर सनसनी फैला दी। आधा दर्जन बदमाशों ने डिमना रोड के शंकोसाई रोड नंबर-5 स्थित बैंक ऑफ इंडिया में पूरी घटना को अंजाम दिया। बैंक खुलते ही चार हथियारबंद अपराधी खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर अंदर घुस गए। 20 मिनट में चोर बैंक से 88 लाख रुपए लूटकर ले गए।

फिल्मी स्टाइल में सिर्फ 10 मिनट के भीतर पूरी लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद फायरिंग करते हुए लूटेरे फरार हो गये। इस दौरान बाहर से बैंक का शटर भी लाक कर दिया गया, जिसकी वजह से अंदर की आवाज भी बाहर आ पायी। लूटेरों ने सबसे पहले मैनेजर और कैशियर को अपने कब्जे में लिया। वारदात उस समय हुई, जब बैंक खुल रहा था। बदमाशों ने बैंक स्टाफ को सीबीआई अधिकारी बताकर कब्जे में ले लिया और चाबी लेकर सीधे कैश रूम में ले गए। वहीं दो बदमाश बैंक आने वाले ग्राहक और कर्मियों को गन प्वाइंट पर बंधक बनाने लगे।

इस दौरान बदमाशों ने करीब 88 लाख रुपए बैंक से लूट लिये। लूट की रकम का मिलान किया जा रहा है। रकम के और बढ़ने की संभावना है। बदमाश सवा दस बजे बैंक में घुसे और 20 मिनट में कैश लूट कर फरार हो गए। घटना की जानकारी पाकर उलीडीह, मानगो समेत अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। एसएसपी प्रभात कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया और बैंक व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगालने का निर्देश दिया।

संबंधित पोस्ट

कल गंगा दशहरा: जिन दस योगों से गंगा धरती पर आई, उनमें से इस बार सात योग होंगे, स्नान और दान से 10 प्रकार के पापों का नाश होगा

Karnavati 24 News

 હળવદ નજીક રેતી ભરેલ ડમ્પરની ઠોકરે બાળકીનું મોત, દંપતી સહીત ચારને ઈજા પહોંચી

Karnavati 24 News

કાંકરિયા કાર્નિવલ -2024

Karnavati 24 News

WBPHIDCL ने Executive Engineer पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, फटाफट करें अप्लाई।

Admin

ब्रिटेन में फैला मंकी पॉक्स: अब तक 7 संक्रमित

Karnavati 24 News

फोटो में सहेली के साथ दिख रही यह लड़की एक समय रह चुकी है फैंस के दिलों की धड़कन, बाद में बनी चर्चित राजनेता, आपने पहचाना ?

Admin
Translate »