Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अन्य

गंगा नहाने माँ के साथ गए तीन भाई डूबे, दो बचा लिए गए, एक लापता

बलिया के बैरिया क्षेत्र में माँ के साथ गंगा स्नान के लिए गए तीन भाई डूबने लगे।  आस पास के लोगों ने दो भाइयों को तो बचा लिया लेकिन 11 वर्षीय तीसरा बालक गंगा में डूब गया। समय पर जानकारी पहुंचने के बावजूद अधिकारियों के देर से आने के कारण  नाराज लोगों ने एनएच-31 पर जाम लगा दिया। अधिकारियों के आश्वासन देने पर जाम समाप्त हुआ।

बैरिया थाना क्षेत्र के ग्रामसभा केहरपुर गांव के पुरवा गंगौली गांव निवासी राजू सिंह की पत्नी रिंकू देवी अपने पुत्रों अमन कुमार (15), अतुल कुमार (13) और सूरज कुमार (11)  तथा छोटे भाई कृष्णा सिंह की पुत्री आरुषि (13) को लेकर सुबह सात बजे गंगौली गांव के समीप गंगा स्नान करने पहुंची। मां गंगा के किनारे कपड़ा धो रही थी और इस दौरान तीनों भाई पास में ही नहारहे थे। तभी अचानक पैर फिसलने के कारण तीनों भाई गंगा में डूबने लगे। यह देख कर माँ जोर जोर से चिल्ला कर मदद के लिए आवाज लगाने लगी। जिसे सुनकर वहां स्नान कर रही गंगौली गांव की हरिशंकर शाह की पुत्री पूजा और नेमी मल्लाह की पत्नी ने दो बच्चों को बचा लिया। तीसरा बच्चा सूरज गहरे पानी में चला गया था । सूचना पर रामगढ़ पुलिस चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे।

जब काफी देर तक कोई अधिकारी मौका ऐ वारदात पर नहीं पंहुचा तो गुस्साए ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-31 को जाम कर दिया। बाद में पहुंचे एसडीएम अत्रैय मिश्र और क्षेत्राधिकारी उस्मान ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। गोताखोर देर शाम तक प्रयास करते रहे लेकिन लेकिन तीसरे बच्चे को ढूढ़ने में सफलता नहीं मिल पाई।

संबंधित पोस्ट

 સુશાસન સપ્તાહના પ્રારંભ નિમિત્તે સેવાસેતુ કાર્યક્રમ દાહોદ નગરમાં યોજાયો

Karnavati 24 News

प्राचार्य के 2200 पदों के निकली बंपर वैकेंसी जानिए आवेदन से सैलेरी तक जानकारी

Karnavati 24 News

क्यों करते हैं हम ऐसा – नहीं होना चाहिए ऐसा

Admin

મોટી દુર્ઘટના ટળી અંકલેશ્વરની એસએ મોટર્સ પાસે ગોલ્ડન સ્ટેટ શોપિંગની ગેલેરી ઘસી પડી

Admin

बीएसएफ भुज ने सीरक्रीक में दो पाक फिशिंग बोट जब्त की

Karnavati 24 News

3 फिल्में 30 साल में Shah Rukh Khan की रिपब्लिक डे पर हुईं रिलीज

Karnavati 24 News
Translate »