Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अन्य

पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत – अध्यक्ष कुलतार सिंह संधावन

पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत – अध्यक्ष कुलतार सिंह संधावन

 पंजाब केसरी के नाम से मशहूर महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय का 94वां बलिदान दिवस आज उनके जन्म स्थान गांव धुडीके में पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया. पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधावन मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए जबकि उपायुक्त मोगा स. कुलवंत सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्रीमती मालती थापर, लाला लाजपत राय जन्मस्थान स्मृति समिति के उपाध्यक्ष श्री. रंजीत सिंह धन्ना, सचिव राजजंग सिंह, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश व. जोरा सिंह के अलावा छात्र-छात्राएं व अन्य लोग मौजूद रहे।
 श्री। कुलतार सिंह संधावन ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता संग्राम को गढ़ने में पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी का विशेष योगदान था। लाला लाजपत राय और उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत और बलिदान पर हर भारतीय को गर्व है, जिनके सिर पर आज हम आजाद फिजा में सांस लेते हैं। उन्होंने कहा कि लाला लाजपत राय एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे, वहीं उन्हें स्वदेशी आंदोलन के नेता के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पंजाब सरकार की ओर से गांव धूडीके के विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। लाला लाजपत राय जन्म स्थान स्मारक समिति ढुढीके सरकार द्वारा दी जाने वाली एक लाख रूपये वार्षिक की आर्थिक सहायता लम्बे समय से बंद कर दी गयी है।
 इस अवसर पर उपायुक्त मोगा स. कुलवंत सिंह ने कहा कि गांव धूडीके की जमीन बंटी हुई है, जहां लालाजी और अन्य कई स्वतंत्रता सेनानियों का जन्म हुआ था. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इससे आज की युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना विकसित होने की प्रेरणा मिलती है।
 इससे पूर्व श्री कुलतार सिंह संधावन, उपायुक्त स. कुलवंत सिंह व अन्य उपस्थित लोगों ने लाला जी की प्रतिमा पर पहुंचकर उन्हें पुष्पमाला अर्पित की और उनके बलिदान को याद किया. इस मौके पर उन्होंने पुस्तकालय व अन्य ऐतिहासिक स्थलों का भी भ्रमण किया। इस अवसर पर उत्तरी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के सहयोग से रचना कला समूह रायकोट के निदेशक सोमपाल हीरा द्वारा मा राही सिंह धुडीके के उपन्यास पर आधारित नाटक (शुकदा दरिया) की प्रस्तुति दी गई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गीत, समूह गान आदि प्रस्तुत किया गया।
 इसके बाद उन्होंने गांव के शेष शहीदों की स्मृति में बने स्मारक पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। अंत में लाला लाजपत राय जन्मस्थान स्मारक समिति ने भी प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया।
 यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इसके बाद स्वतंत्रता सेनानी भवन मोगा में लाला लाजपत राय जी के बलिदान दिवस को समर्पित कार्यक्रम में स्पीकर कुलतार सिंह संधावन ने भी बड़ी संख्या में उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर विधायक मोगा डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा भी मौजूद रहीं।

संबंधित पोस्ट

सरकार के रोने से नाराज विधायक सेंट्रल पार्क में 12 घंटे दौड़कर पहुंचे मंत्री महेश जोशी रुकने के लिए ट्रैक पर बैठे

Karnavati 24 News

घर में अगर दिखाई पड़ा ये कीड़ा तो समझिये सभी परेशानियों का होने वाला है अंत

Karnavati 24 News

 મહિલાની અનેક પ્રકારે સતામણી કરતો આધેડ આ વખતે બરાબરનો સલવાયો

Karnavati 24 News

कार की टक्कर से 2 चचेरे भाइयों की मौत:ओवरटेक करते समय बाइक को मारी टक्कर, एक घायल अस्पताल में भर्ती

Admin

महिला ने मरे हुए पति का डेढ़ करोड़ का बीमा करवा कर क्लेम उठा लिया!

Admin

બાપુનગરના ના આનંદ ફ્લેટ્સના રહીશો ને ગટર અને વરસાદના પાણીના નિકાલ એમ દબાણ દુર કરવાની કામગીરી હાથધરી…

Karnavati 24 News