तीन भयानक
संक्रमित बीमारियों के चपेट में आया ये युवक
इटली में एक युवक को कोरोना, मंकीपॉक्स और (HIV) एड्स तीनों संक्रमित बीमारियों ने एक साथ अपनी चपेट में ले लिया। युवक ने एक दूसरे युवक के 4साथ बनाएं थे शारीरिक संबंध। उसी के बाद संक्रमित यूवक को ये भयानक बीमारियों ने घेरा
आपको बता दे की विश्व में पहली बार ऐसा हुआ है की ये तीनों बीमारियां एक साथ किसी को हुईं हों. 36 वर्षिय युवक को ये इस भयानक परिस्थिति से गुजरना पड़ रहा था. युवक को लगातार कमजोरी, बुखार और गले में खराश की समस्या हो रही है।
उससे पहले वो 9 दिनों के लिए स्पेन गया हुआ था और 16 जून से लेकर 20 जून, 2022 तक स्पेन में ही था। उसने स्वीकार किया है कि स्पेन ट्रिप के दौरान उसने एक अन्य पुरुष के साथ बिना किसी प्रोटेक्शन के शारीरिक संबंध बनाए। 2 जुलाई को उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उसी दिन से उसकी बाईं बाँह पर चकत्ते निकलने शुरू हो गए। इसके बाद उसके शरीर पर घाव होने लगे। ‘जर्नल ऑफ इन्फेक्शन’ में भी इस मामले को लेकर रिपोर्ट छपी है। युवक के शरीर पर जगह-जगह, यहाँ तक कि चेहरे पर भी घाव और चकत्ते निकलने लगे। उसे बहुत दर्द भी हो रहा था।