Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
खेल

दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले भारत को झटका: कप्तान राहुल और कुलदीप टी20 सीरीज से बाहर, पंत पहली बार कप्तान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज से एक दिन पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तान बनाए गए केएल राहुल चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। साथ ही आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वह भी चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। हार्दिक पांड्या को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। राहुल और कुलदीप की जगह कौन लेगा, इसकी अभी घोषणा नहीं की गई है।

पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे। अब ऋषभ पंत पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। राहुल के आउट होने से ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन को टीम इंडिया के लिए ओपनिंग का मौका मिलेगा. इससे पहले इन दोनों में से कोई एक राहुल के साथ पारी की शुरुआत करने वाले थे।
इस सीरीज को टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. सीरीज का पहला मैच गुरुवार 9 जून से दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

पंत टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के आठवें कप्तान होंगे
ऋषभ पंत टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के 8वें कप्तान होंगे। उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन इस प्रारूप में भारत की कप्तानी कर चुके हैं। पंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के 42वें कप्तान होंगे।

टीम इंडिया के पास है वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका
भारत ने अब तक लगातार 12 टी20 मैच जीते हैं और वर्तमान में वह अफगानिस्तान और रोमानिया के बराबर है। अगर टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच जीत जाती है तो वह लगातार 13 टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी।

संबंधित पोस्ट

RR vs CSK: રાજસ્થાનની જીતમાં હીરો યશસ્વી જયસ્વાલ, જણાવ્યું કેવી રીતે થયો બેટિંગમાં સુધારો

Admin

KKR vs SRH: KKRને જીત અપાવી વરુણ ચક્રવર્તી બન્યો ‘પ્લેયર ઓફ ધ મેચ’, કહ્યું- છેલ્લી ઓવરમાં……….

IND vs SL: धर्मशाला में फिर धुलेंगे फैंस के अरमान? बारिश बिगाड़ सकती है भारत-श्रीलंका T-20 का रोमांच

Karnavati 24 News

शुभमन गिल ने एलएसजी के खिलाफ जीत के बाद रिद्धिमान साहा के ‘अभूतपूर्व’ प्रदर्शन की जमकर तारीफ की

कैप्टन रोहित शर्मा का के लिए लकी है इंदौर का यह मैदान।

વેંકટેશની સદી પર ભારે પડી ઇશાન કિશનની અડધી સદી, મુંબઇએ કોલકત્તાને પાંચ વિકેટે હરાવ્યું

Admin
Translate »