Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
खेल

IND vs SL: धर्मशाला में फिर धुलेंगे फैंस के अरमान? बारिश बिगाड़ सकती है भारत-श्रीलंका T-20 का रोमांच

धर्मशाला में टीम इंडिया की नजर सीरीज सील करने पर रहेगी.लेकिन ऐसा तभी संभव होगा जब बारिश नहीं होगी और मुकाबला होगा.
भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच T20 सीरीज के बाकी बचे दोनों मैच धर्मशाला (Dharamshala) में खेले जाने हैं. आज दूसरा टी20 है. लेकिन, इसके रोमांच पर पानी फिर सकता है. क्योंकि, वहां का मौसम एक बार फिर से फैंस को दगा देने, उन्हें निराश करने के मूड में है. वेदर रिपोर्ट (Weather Report) के मुताबिक, मुकाबले के दौरान बारिश मैच में खलल डाल सकती है. अब ऐसा होगा तो मजा तो किरकिरा होगा ही. श्रीलंका से 3 टी20 की सीरीज में भारत फिलहाल 1-0 से आगे है. लखनऊ में खेला पहला टी20 उसने 62 रन से जीता था. ऐसे में धर्मशाला में टीम इंडिया की नजर सीरीज सील करने पर रहेगी.लेकिन ऐसा तभी संभव होगा जब बारिश नहीं होगी और मुकाबला होगा.

हालांकि, ऐसा नहीं है कि धर्मशाला में पहली बार खराब मौसम या बारिश के चलते मैच में खलल पड़ता दिखेगा. इससे पहले भी भारत के कई मुकाबले वहां बारिश की भेंट चढ़े हैं. और, अब भारत-श्रीलंका दूसरे टी20 में भी आसार वैसे ही हैं. अगर ये भी मुकाबला बारिश में धुलता है तो धर्मशाला में ये लगातार तीसरा मैच होगा, जो रद्द होगा.

पिछले दो मुकाबले बारिश की भेंट चढ़े
इससे पहले सितंबर 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 मुकाबला और मार्च 2020 में प्रोटियाज टीम के ही खिलाफ खेला जाने वाला वनडे मुकाबला बारिश में धुल गया था. उन दोनों मुकाबलों में हालत इतनी बुरी थी की टॉस भी नहीं हो सका था.

धर्मशाला में भारत के आंकड़े
भारतीय टीम धर्मशाला में आज 7वीं बार इंटरनेशनल मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी. इससे पहले खेले 6 मुकाबले में उसके आंकड़े कुछ खास नहीं हैं. उसने 3 जीते और 3 हारे हैं. वहीं क्रिकेट के फटाफट यानी टी20 फॉर्मेट में तो उसे अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है. भारत ने इससे पहले धर्मशाला में सिर्फ एक टी20 खेला है. साल 2015 में खेले उस टी20 मेें साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को हरा दिया था.

श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में भारत आज अपना दूसरा मैच खेलने उतरेगा. इससे पहले साल 2017 में दोनों टीमों के बीच एक वनडे मुकाबला खेला गया था, जिसमें श्रीलंका ने बड़ी आसानी से जीत लिया था. उस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने भारत को 112 रन पर समेट दिया था.

संबंधित पोस्ट

IND Vs AUS / रविचंद्रन अश्विन ने पहले टेस्ट में एलेक्स कैरी को आउट कर अनिल कुंबले के 18 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा

Admin

વેંકટેશની સદી પર ભારે પડી ઇશાન કિશનની અડધી સદી, મુંબઇએ કોલકત્તાને પાંચ વિકેટે હરાવ્યું

Admin

IND Vs PAK, WT20 WC: ટીમ ઇન્ડિયાની વુમન્સ વર્લ્ડકપમાં શાનદાર શરૂઆત, પાકિસ્તાનને સાત વિકેટે હરાવ્યું

Admin

वॉर्नर टेस्ट मैच से बाहर, यह है मेच से बहार होने का कारण

Admin

कप्तान जसप्रीत बुमराह: आईपीएल सनसनी से लेकर भारतीय टेस्ट कप्तान तक

Karnavati 24 News

कप्तान पांड्या ने किया उमरान मलिक का समर्थन: हार्दिक ने कहा- मुझे लगता है कि वह पुरानी गेंद से ज्यादा सहज होंगे

Karnavati 24 News