Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
खेल

कैप्टन रोहित शर्मा का के लिए लकी है इंदौर का यह मैदान।

एमपी में इंदौर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी 20, कैप्टन रोहित शर्मा का के लिए है लकी है इंदौर का यह मैदान। इंदौर मध्य प्रदेश। इंदौर के होलकर स्टेडियम में इंटरनेशनल T-20 मुकाबले में आज शाम टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका से मुकाबला होगा। यह मैदान जितना इंडिया के लिए लकी है, उतना ही कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी।जानिए इंदौर की सरजमीं पर वो कौन सा रिकॉर्ड है, जो रोहित शर्मा दोहराना चाहेंगे। इंदौरी दर्शक भी हिटमैन की उस पारी को फिर से देखने के लिए बेताब हैं।रोहित शर्मा ने 7 जनवरी 2017 को श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में खेले गए टी-20 मैच में 118 रन बनाए थे। रोहित ने इस मैच में यादगार पारी में 43 गेंदों पर यह शतक जड़ा था। उन्होंने 274 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की और मैच देख रहे दर्शकों को एक पल के लिए भी निगाहें हटाने का मौका नहीं दिया। रोहित ने अपनी पारी में 10 छक्के और 12 चौके जड़े थे। भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 265 रन बनाए थे।मैच में रोहित शर्मा ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए अपने टी-20 करियर की दूसरी सेंचुरी लगाई। रोहित ने अपने 100 रन सिर्फ 35 बॉल पर पूरे किए थे। ऐसा करते ही उन्होंने सबसे कम बॉल पर टी-20 सेंचुरी लगाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की थी। साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर ने अक्टूबर 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ 35 बॉल पर सेंचुरी लगाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। अब रोहित के नाम पर भी ये रिकॉर्ड है। रोहित ने अपने पहले 50 रन सिर्फ 23 बॉल पर पूरे किए थे, वहीं बाद के 50 रन बनाने के लिए सिर्फ 12 बॉल ही खेलीं141 इंटरनेशनल T20 मैच खेल चुके रोहित शर्मा का यह स्कोर (118 रन, 43 गेंद) उनकी फटाफट फॉर्मेट की सबसे बड़ी पारी है। यह रिकॉर्ड उन्होंने पांच साल में भी नहीं तोड़ा। इंदौर के दर्शक चाहेंगे कि आज फिर से वे इसी शहर में अपना नया सर्वश्रेष्ठ स्कोर जड़ दें।

संबंधित पोस्ट

आईपीएल के अफगान स्टार की ख्वाहिश: राशिद खान बोले- बल्लेबाजी से भी जीत सकता हूं टीम, टॉप 5 में खेलने के लिए खुद को तैयार कर रहा हूं

Karnavati 24 News

कोलकाता टीम को जीत की और ले जाने वाले रींकु सिंह ईस तरह खेलते है आखिरी गेंद, बताया यह राज

IPL 2023 Playoffs: માત્ર 14 મેચ બાકી, કોઈ ટીમ નથી થઈ પ્લેઓફ માટે ક્વોલિફાઈ, જાણો કોને મળશે તક

Karnavati 24 News

રાજસ્થાને પ્રથમવાર ગુજરાતને આઇપીએલમાં હરાવ્યું,  છેલ્લા વર્ષે ફાઇનલમાં મળેલી હારનો લીધો બદલો

Admin

9 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टेस्ट मैच: 3100 पुलिस काफिला तैनात, भारतीय टीम भी अहमदाबाद में

Karnavati 24 News

धोनी से मिला, अब IPL में डेब्यू पर निगाह… 15वें सीजन के लिए रजिस्टर्ड भूटान के इकलौते क्रिकेटर का अगला ख्वाब

Karnavati 24 News