Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
देश

विदेश से कोयला खरीदने का मामला नियामक आयोग तक पहुंचा: लखनऊ में उपभोक्ता परिषद की दलील, आयातित कोयला खरीदा तो महंगी होगी बिजली, निजी घरों को होगा फायदा

 

विदेश से कोयला खरीदने का मामला गंभीर होता जा रहा है। यूपी राज्य बिजली उपभोक्ता ने कोयले की कमी दिखाकर विदेशों से आयातित कोयला खरीदने का विरोध शुरू कर दिया है। इसके खिलाफ परिषद अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने नियामक आयोग में अभ्यावेदन दाखिल किया है।

उनका कहना है कि उद्योग निगम के पावर प्लांट के लिए अगर विदेश से कोयला खरीदा गया तो बिजली महंगी होगी. इसका सीधा असर उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा। उनका तर्क है कि प्रोडक्शन कॉरपोरेशन भी विदेशी कोयला खरीदने के लिए शॉर्ट टर्म टेंडर निकालने की तैयारी कर रहा है.

निजी घरों को लाभ देने की तैयारी

अवधेश वर्मा लगातार तर्क देते रहे हैं कि देश के कोयला मंत्री ने संसद के अंदर कहा था कि देश में कोयले की कोई कमी नहीं है. ऐसे में अब पावर प्लांट को मांग के मुताबिक कोयला नहीं मिलने का मामला समझ से परे है. यह काम चंद निजी घरों को ही फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।

अक्टूबर 2021 में जब कोयले की किल्लत हुई तो ऐसे ही निजी घरों ने 19 से 20 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से एनर्जी एक्सचेंज पर बिजली बेची। अब यही खेल कोयले में किया जा रहा है। उस समय भी विदेशों से कोयले का आयात किया जाता था। आरोप है कि 1700 रुपये प्रति टन का कोयला 17000 रुपये टन का ऑर्डर देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि कोल इंडिया ने सभी बिजली उत्पादन इकाइयों के साथ ईंधन समझौता किया है। ऐसे में कोयला मुहैया कराना कोल इंडिया की जिम्मेदारी है।

आम उपभोक्ता होंगे प्रभावित

उन्होंने कहा कि बिजली पैदा करने के लिए कोयला सबसे बड़ा कच्चा माल है। उन्होंने कहा कि बिजली उत्पादन की लागत में कोयले का सबसे बड़ा योगदान है। बताया कि अगर 10 फीसदी आयातित कोयले का इस्तेमाल भी हो जाता है तो बिजली महंगी होना तय है।

कोल इंडिया के कोयले का उपयोग उत्तर प्रदेश के उत्पादन निगम के पावर प्लांट में होता है। आयातित कोयले में से कोई भी उपयोग नहीं किया जाता है।

संबंधित पोस्ट

8 लाख की ड्रग्स के साथ साला-बहनोई सहित 3 गिरफ्तार: सूरत में 80.140 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ मैग्नेशियम सल्फेट का जखीरा भी जब्त – Gujarat News

Gujarat Desk

गुजरात के कई जिलों में बारिश की संभावना: 31 मार्च से अप्रैल के पहले दो दिनों तक गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान – Gujarat News

Gujarat Desk

Delhi Weather Today: आज रात बारिश की संभावना, इतने डिग्री सेल्सियस दर्ज; जानिए कैसा रहेगा मौसम?

Karnavati 24 News

બાંગ્લાદેશ સામે આંખ લાલ કરવાનો સમય આવી ગયો છે: તોગડિયાએ કહ્યું- હિન્દુઓની સલામતી માટે અમે કાયદા અને લાકડી બંનેનો સહારો લઈશું, નરેન્દ્રભાઈ-અમિતભાઈ પગલાં લઈશું – ગુજરાત સમાચાર

Gujarat Desk

Punjab election 2022: एक ओर ड्रग्स की बिक्री के आरोप वाले लोग, दूसरी ओर ईमानदार आदमी, पंजाब में कांग्रेस पर बरसे केजरीवाल

Karnavati 24 News

‘ओलंपिक 2036’ के लिए अहमदाबाद की संभावनाएं ज्यादा: पेरिस ओलंपिक के कार्यकारी निदेशक का गुजरात दौरा, कहा- बिड के लिए सॉलिड प्लान की जरूरत – Gujarat News

Gujarat Desk
Translate »