हापुड़ बाइपास पर सभी प्रकार के वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर हापुड़ बाईपास आज 9 घंटे बंद रहेगा. 19 अप्रैल को हापुड़ बाईपास पर सभी प्रकार के वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। एसपी ट्रैफिक मेरठ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बायपास के ऊपर से जाने वाली हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट करने का काम मेरठ की सीमा में किया जाएगा. सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक हापुड़ बाइपास से जाने वाला सभी प्रकार का यातायात खरखोदा कस्बे से आ सकेगा। डायवर्जन को लेकर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है।
बिजली लाइन को शिफ्ट करना होगा
एसपी ट्रैफिक मेरठ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पावर ग्रिड मेरठ सिम्भौली ट्रांसमिशन लिमिटेड द्वारा 19 अप्रैल को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक एनएच 324 के किमी 20.478 के पास खरखोदा बाइपास (मेरठ-बुलंदशहर हाईवे) पर 400 किलोवाट हाईटेंशन लाइन पर काम चल रहा है. किया जाना प्रस्तावित है।
खरखौदा में बनेगी जाम की समस्या
उक्त कार्य को पूर्ण करने के लिए संबंधित एजेंसी द्वारा खरखोदा बाइपास पर सभी प्रकार के वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए आवेदन दिया गया है। मेरठ से हापुड़ जाने वाले और हापुड़ से मेरठ आने वाले वाहन शहर खरखोदा के अंदर से आ सकेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि बाइपास पर वाहन आने से बचें।
खरखौदा कस्बा पहले से ही जाम से जूझ रहा है. इस बाइपास पर सुबह से शाम तक 40 हजार वाहन गुजरते हैं। ऐसे में खरखोदा कस्बे और हापुड़ शहर में भी जाम की स्थिति बनी रहेगी.