Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
बिज़नेस

आखिर क्यों सरपट भाग रहा है टाटा ग्रुप का यह multibagger stock, छुआ अब तक का सर्वोच्च शिखर

नई दिल्लीः टाटा समूह (TATA Group) की कंपनी टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) के शेयर में पिछले दो दिनों में 20 प्रतिशत की जोरदार तेजी दर्ज की गई है. इसकी बदौलत कंपनी के शेयर का भाव सोमवार को अब तक के अपने सबसे उच्च शिखर पर पहुंच गया. 2022 की शुरुआत से अब तक कंपनी का शेयर 52.19 प्रतिशत चढ़ चुका है. पिछले एक साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक 235 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ है. यह अब तक निवेशकों को 25,642% का जबर्दस्त रिटर्न दे चुका है. यानी निवेशकों ने इससे तगड़ी कमाई की है.

ऑल टाइम हाई पर पहुंचा भाव

सोमवार को कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का भाव 7.55 फीसदी की तेजी के साथ 9,078 रुपये की नई ऊंचाई को छू गया. यह इसका ऑल टाइम हाई है. बाद में यह 6.78% उछल कर 9,010 रुपये पर बंद हुआ. एएमएससीआई (MSCI) ने अपने मानक सूचकांक में टाटा समूह की इस कंपनी को शामिल करने की बात कही है. इसके बाद से ही टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) में यह तेजी दर्ज की जा रही है. एडलवाइस अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि टाटा एलेक्सी, जिंदल स्टील एंड पावर, वोल्टास, वरुण बेवरेजेज और एस्ट्रल को एमएससीआई स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किया जा सकता है.

विशेषज्ञों का अनुमान… और आएगी तेजी

एनएसई पर 30 मार्च, 2021 को टाटा एलेक्सी का शेयर 2,688.60 रुपये प्रति शेयर के भाव पर था. यह अब 9,010 रुपये पर पहुंच गया है. 2022 में टाटा एलेक्सी का शेयर 52.88% बढ़ा है. पिछले एक महीने में इसका ग्रोथ 37.25% रहा है. 1999 में टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर का भाव 35 रुपये पर था. 2014 में पहली बार इसका भाव 300 रुपये के पार पहुंचा. उसके बाद से ही शेयर बाजार में यह कंपनी सरपट दौड़ रही है. विशेषज्ञ इसमें और तेजी की संभावना जता रहे हैं.

संबंधित पोस्ट

આ 8 કંપનીઓ આપવા જઈ રહી છે ડિવિડન્ડની ભેટ, એક્સ-ડિવિડન્ડની તારીખ આ અઠવાડિયે

कापोद्रा के दो फ्लैट में चोरी: 29 हजार के पांच मोबाइल उठा ले गए चोर, केस दर्ज

Admin

इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में होगी मारुति सुजुकी की एंट्री, बेहतरीन लुक-फीचर्स के साथ रेंज भी ज्यादा

Karnavati 24 News

जीएसटी परिषद जीएसटी न्यायाधिकरणों के प्रावधान को सुविधाजनक बनाने के लिए कानून में बदलाव पर चर्चा करेगी।

Karnavati 24 News

भारत में सब कुछ गलत होने पर क्रिप्टो एक्सचेंज हंकर नीचे हो जाता है।

Karnavati 24 News

रिकॉर्ड स्तर पर महंगाई: थोक महंगाई लगातार दूसरे महीने 15% से ऊपर, सब्जियों के दाम मई WPI को 15.88% तक ले गए

Karnavati 24 News