How to Pay Traffic Challan Online: सड़क पर तीसरी आंख का पहरा है. आपने गाड़ी चलाते समय थोड़ी सी लापरवाही की नहीं कि तीसरी आंख झट से कैमरे में कैद कर लेती है और फिर आपके फोन पर मैसेज आता है कि आपका चालान कट गया है.
सड़क यातायात को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए ट्रैफिक नियमों को लगातार सख्त बनाया जा रहा है. जगह-जगह पहरा बैठा कर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगाम कसी जा रही है. महानगरों में किसी ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करते ही आप कैमरे की पकड़ में आ जाते हैं. और ई-चालान आपके पास भेज दिया जाता है. यह सब इतना स्मूथली होता है कि पता ही नहीं चलता.
परेशानी तो तब शुरू होती है जब चालान का मैसेज आता है. चालान से निपटने के लिए भाग-दौड़ करनी पड़ती है. चालान भरने के दो तरीके हैं. आप नजदीक के ट्रैफिक पुलिस ऑफिस जाकर चालान का निपटान कर सकते हैं. इसके अलावा आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन तरीके से चालान का भुगतान कर सकते हैं. आप पेटीएम से या फिर ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर जाकर चालान का भुगतान कर सकते हैं.
पेटीएम से भरें चालान
यहां हम आपको बता रहे हैं कि पेटीएम से ट्रैफिक चालान का भुगतान कैसे किया जा सकता है. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर पेटीएम ऐप ओपन करें. यहां आपको रिचार्ज एंड पे बिल्स (Recharge & Pay Bills) पर क्लिक करना होगा. अब आपके सामने तमाम ऑप्शन के साथ चालान का भी ऑप्शन आएगा. Challan ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब आपको Traffic Authority का चुनाव करना होगा. अथॉरिटी का चुनाव करने पर चालान नंबर या चालान आईडी और वाहन नंबर आदि दर्ज करें. अब Proceed पर क्लिक कर दें. यहां चालान में लगाए गए जुर्माना का भुगतान करना होगा. आप चालान का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, अपने बैंक अकाउंट, पेटीएम वॉलेट या यूपीआई से कर सकते हैं.
ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर चालान का भुगतान
आप परिवहन विभाग की वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर जाकर चालान का भुगतान कर सकते हैं. यहां पे ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको चालान नंबर, गाड़ी नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस नंबर भरकर चालान का भुगतान कर सकते हैं. यहां दिखाई जा रही सभी जानकारियों को दर्ज करते जाएं और अंत में चालान का भुगतान कर दें. ऐसा करते ही सभी डिटेल आपके सामने आ जाएगी और आप चालान भर पाएंगे.