सूरत13 घंटे पहले
कॉपी लिंक
मिनरल वाटर व्यापारी ने 8 हजार रूपए देने से इनकार किया तो नानपुरा के शातिर बदमाश अन्नू माछी ने हमला कर दिया। बदमाशों ने प्लांट में भी तोड़फोड़ की है। इस बारे में 3 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। अन्नू माछी और उसके दो साथी हैं। व्यापारी ने आरोप लगाया है बदमाश धमकी देकर रंगदारी मांग रहे थे।
अडाजण पाटिया के ब्लू डायमंड अपार्टमेंट में रहने वाले 46 वर्षीय अनिल कृष्णकांत अत्तरवाला गोपीपुरा में अंबाजी मंदिर के पास भागीदारी में मिनरल वाटर का प्लांट चलाते हैं। गत 2 दिसंबर को रात 8 बजे अन्नू माछी अपने दोस्तों के साथ आकर प्लांट में तोड़फोड़ की थी। अनिल ने रोकने की कोशिश की तो पिटाई कर फरार हो गया था। पुलिस जांच कर रही है।
खबरें और भी हैं…