Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अन्य

13 साल की बच्ची को चाकू से बेरहमी से पीटा: मेरा चचेरा भाई पढ़ाने के बहाने अपने देवर को गांव से उदयपुर ले आया;

जयपुर के बाद उदयपुर में 13 साल की मासूम बच्ची के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है. घर का काम ठीक से न करने पर लड़की को गर्म चाकू से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई। उसका चेहरा और हाथ-पैर जल गए थे। मासूम के साथ इंसानियत की हदें पार करने वाले आरोपी उसके चचेरे भाई और भाभी हैं. वे उसे बिहार से उदयपुर से लाए थे और उसे पढ़ाने और लिखने के लिए कह रहे थे।

लड़की कई महीनों से इस प्रताड़ना को झेल रही थी। मौसेरा भाई उदयपुर में मजदूरी का काम करता है। घर से निकलने के बाद भाभी उससे दिन भर घर के काम करवाती थी। अगर कुछ छूट जाता था तो वह उसे थप्पड़ों और डंडों से पीटती थी। कई बार गर्म चाकू और चिमटे से बच्ची के हाथ, पैर और मुंह पर भी दाग ​​लगा दिया गया. इस बारे में लड़की से पूछने पर वह डर जाती है। उन्हें न तो अपने परिवार और न ही अपने आसपास किसी से बात करने की इजाजत थी।
कुछ पड़ोसियों से इस बच्ची के बारे में जानकारी मिली तो मामला बाल कल्याण समिति तक पहुंचा. चाइल्ड लाइन और सवीना पुलिस की टीम बच्ची को उसके घर रोशननगर पहुंची। लड़की से बात करने के बाद उसे शेल्टर होम भेज दिया गया।

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ध्रुव कुमार काविया ने बताया कि बच्ची दो साल से यहां रह रही थी. लड़की का भाई सब कुछ जानता था, लेकिन वह अनजान रहा। वह भी बिहार का रहने वाला है और उसकी शादी असम की एक लड़की से हुई है।
काउंसलिंग में यह बात सामने आई है कि लड़की अपने माता-पिता के साथ बिहार जाना चाहती है। वहीं रहकर वह पढ़ाई करना चाहती है। बाल कल्याण समिति की रिपोर्ट पर जल्द ही सवीना पुलिस केस दर्ज करेगी। इस मामले की जांच कराएंगे। लड़की ने बताया कि उसके 6 भाई-बहन हैं। माता-पिता दोनों काम करते हैं। समिति को यह भी संदेह है कि बच्ची को खरीद कर नहीं लाया गया था। फिलहाल इस संबंध में उसके चचेरे भाई और भाभी से पूछताछ की जा रही है।

संबंधित पोस्ट

Kejriwal set to table confidence motion in Delhi assembly today

 શહેરમાં મકરસંક્રાંતિ પર્વે ગુબ્બારા, ફૂગ્ગા અને સળગતું ફાનસ ચઢાવવા પર પ્રતિબંધ

Karnavati 24 News

iPhone 14 को लेकर बड़ी खबर जाने कब होगा iphon 14 लॉन्च! जाने कितना महंगा होगा iphon 14।

पुलिस स्कूलों में जाकर छात्रों को कर रही साइबर अपराध के बारे में जागरूक

Karnavati 24 News

अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, सर्दियों में नहीं होगी बालों के झड़ने की समस्या

Karnavati 24 News

સોખડા વિવાદ મામલે હાઈકોર્ટે આપ્યો પ્રબોધ સ્વામી ગ્રુપને મોટો ઝટકો, જાણો શું કહ્યું કોર્ટે

Karnavati 24 News