Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
जीवन शैली

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इन 3 राशि के जातकों को धन फायदा होने की संभावना, जाने

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक किसी भी ग्रह के गोचर का असर जाहीरि के जीवन पर पड़ता है ये असर शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के हो सकते हैं बता दें कि राहु 17 मार्च को मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं ज्योतिष में राहु को एक छाया ग्रह माना गया है, जिसका संबंध शेयर, यात्राएं, धार्मिक यात्राएं, विराष्ट्र यात्र, महामारी, राजनीति आदि से होता है राहु के इस राशि परविर्तन का प्रभाव सबी राशियों पर देखने को मिलेगा इनमें 3 राशि के जातकों को धन फायदा होने की संभावना है

 

मिथुन राशि: मिथुन राशि में राहु ग्रह 11वें रेट में गोचर कर रहे हैं इसे इनकम का रेट माना गया है, इसलिए इस अवधि में इनकम में वृद्धि हो सकती है और इनकम के कई नए स्तोत्र बनेंगे वहीं,व्यापार में कोई नयी डील फाइनल होने की संभावना है व्यापार में अच्छा धनलाभ हो सकता है राजनीति में एक्टिव लोगों को कोई पद मिल सकती है साथ ही मिथुन राशि का स्वामी ग्रह बुध देव को माना गया है इसलिए इस अवधि में शेयर मार्केट से फायदा हो सकता है

कर्क राशि: इस राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर लाभकारी सिद्ध होने वाला है इस राशि में राहु नवम भाग में गोचर कर रहे हैं इसे भाग्य जगह और विराष्ट्र यात्रा का रेट कहा गया है इसलिए इस अवधि में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा इतना ही नहीं, ये समय अनुकूल होने के कारण जिस कार्य में हाथ डालेंगे, वहीं सफलता हाथ लगेगी लंबे समय से धीमा चल रहा व्यापार भी गति पकड़ लेगा रेस्टोरेंट, अन्न या खाने- पीने से संबंधित बिजनेस के लोगों को भी विशेष फायदा हो सकता है

मीन राशि: मीन राशि के जातकों की कुंडली में राहु दूसरे रेट में गोचर कर रहे हैं इसे धन और वाणी का रेट माना गया है इसलिए इस अवधि में आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी आकस्मिक धनलाभ हो सकता है साथ ही, अटका हुआ धन भी इस अवधि में वापस मिल सकता है एडवोकेट, शिक्षक या मार्केंटिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी विशेष फायदा हो सकता है राजनीति में कोई पद प्राप्त हो सकता है

संबंधित पोस्ट

क्यों होता हैं गोवर्धन के दिन अन्नकूट ? जानें इसके पीछे का तथ्य।

Admin

अगर आप भी हाई ब्लड प्रेशर से परेशान है तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें

Karnavati 24 News

वैज्ञानिकों ने किया चमत्कार: मौत के 5 घंटे बाद क्षतिग्रस्त हुई इंसान की आंखें, वैज्ञानिकों ने लौटाई रोशनी

Karnavati 24 News

मसाला डोसा – खाओ अपने घर पर बिल्कुल एक दम बाजार के जैसा

Admin

मोगा देश का पहला ‘एनीमिया मुक्त’ जिला होगा उपायुक्त द्वारा संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने का निर्देश

Water Drinking Tips: खड़े होकर पानी पीने से सेहत को होता है नुकसान? जानिए कब और कैसे पिएं पानी

Karnavati 24 News