Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
जीवन शैली

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इन 3 राशि के जातकों को धन फायदा होने की संभावना, जाने

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक किसी भी ग्रह के गोचर का असर जाहीरि के जीवन पर पड़ता है ये असर शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के हो सकते हैं बता दें कि राहु 17 मार्च को मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं ज्योतिष में राहु को एक छाया ग्रह माना गया है, जिसका संबंध शेयर, यात्राएं, धार्मिक यात्राएं, विराष्ट्र यात्र, महामारी, राजनीति आदि से होता है राहु के इस राशि परविर्तन का प्रभाव सबी राशियों पर देखने को मिलेगा इनमें 3 राशि के जातकों को धन फायदा होने की संभावना है

 

मिथुन राशि: मिथुन राशि में राहु ग्रह 11वें रेट में गोचर कर रहे हैं इसे इनकम का रेट माना गया है, इसलिए इस अवधि में इनकम में वृद्धि हो सकती है और इनकम के कई नए स्तोत्र बनेंगे वहीं,व्यापार में कोई नयी डील फाइनल होने की संभावना है व्यापार में अच्छा धनलाभ हो सकता है राजनीति में एक्टिव लोगों को कोई पद मिल सकती है साथ ही मिथुन राशि का स्वामी ग्रह बुध देव को माना गया है इसलिए इस अवधि में शेयर मार्केट से फायदा हो सकता है

कर्क राशि: इस राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर लाभकारी सिद्ध होने वाला है इस राशि में राहु नवम भाग में गोचर कर रहे हैं इसे भाग्य जगह और विराष्ट्र यात्रा का रेट कहा गया है इसलिए इस अवधि में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा इतना ही नहीं, ये समय अनुकूल होने के कारण जिस कार्य में हाथ डालेंगे, वहीं सफलता हाथ लगेगी लंबे समय से धीमा चल रहा व्यापार भी गति पकड़ लेगा रेस्टोरेंट, अन्न या खाने- पीने से संबंधित बिजनेस के लोगों को भी विशेष फायदा हो सकता है

मीन राशि: मीन राशि के जातकों की कुंडली में राहु दूसरे रेट में गोचर कर रहे हैं इसे धन और वाणी का रेट माना गया है इसलिए इस अवधि में आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी आकस्मिक धनलाभ हो सकता है साथ ही, अटका हुआ धन भी इस अवधि में वापस मिल सकता है एडवोकेट, शिक्षक या मार्केंटिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी विशेष फायदा हो सकता है राजनीति में कोई पद प्राप्त हो सकता है

संबंधित पोस्ट

पाकिस्तान से आई हथियारों की खेप की जानकारी देने वाले को पुलिस ने 21 हजार रुपए देकर किया समानित।

कोरोना पर बड़ा सवाल: कुछ लोग दूसरों से ज्यादा बीमार क्यों होते हैं?

બેબી કેર ટિપ્સ: ઉનાળાની ઋતુમાં બાળકોના આહારમાં આ ફળોનો સમાવેશ કરો, શરીરની ઉર્જા વધારવામાં મદદ કરશે!

Karnavati 24 News

छोटी आंखों में करें ऐसा मेकअप, आंखें दिखेंगी बड़ी और खूबसूरत

Admin

क्या उंगलिया चटकाने से आपके जोड़ों में दर्द होता है ?

Admin

सूर्यास्त के बाद इन चीजों को बिल्कुल ना करें, इससे घर में आती है नेगेटिविटी

Admin
Translate »