अक्सर लोगों को अपने खाली समय में उंगलियों को चटकाने की आदत होती है या फिर ज्यादा काम कर लें तब भी उंगलियों को आराम देने के लिए उन्हें चटकाते हैं। उंगलियों का सीधा संबंध आपके जोड़ों से होता है। उंगलियों को ज्यादा चटकाने की वजह से आपको बुखार , जोड़ों में दर्द जैसी समस्या हो सकती है। उंगलियों को चटकाने से जोड़ों के आसपास की मसल्स को आराम मिलता है।उंगलियां चटकाने पर आवाज क्यों आती है?
उंगलियां चटकाने पर आवाज क्यों आती है ?
हमारी हड्डियों के बिच में एक तरल पदार्थ होता है जो एक तरह से ग्रीसिंग का काम करता है। ये लिगामेंट साइनोवायल फ्लूइड होता है। ये हड्डियों के मूवमेंट के लिए बेहद ज़रूरी है। बार बार उंगलियों को चटकाने से लिगामेंट कम होने लगता है और हड्डियां आपस में रगड़ने लगती है। हड्डियों में भरे कार्बन डाई ऑक्साइड के बुलबुले फूटने लगते हैं और इससे ही आवाज आती है।