Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
टैकनोलजी

कंफर्म! भारत में लांच होगी Redmi Watch 2 Lite , जानें क्या है फीचर्स?

रेडमी इंडिया ने अपनी नयी स्मार्टवॉच Redmi Watch 2 Lite की हिंदुस्तान में लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है. Redmi Watch 2 Lite की लॉन्चिंग 9 मार्च को Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ 5G के साथ होगी. Redmi Watch 2 Lite को पिछले वर्ष नवंबर में ग्लोबली लॉन्च किया गया था.

रेडमी की इस स्मार्टवॉच में इनबिल्ट जीपीएस है. इसके अलावा इस वॉच में 24 घंटे हार्ट दर मॉनिटरिंग की सुविधा है. Redmi Watch 2 Lite की बैटरी को लेकर 10 दिनों के बैकअप का दावा है. Redmi Watch 2 Lite की लॉन्चिंग की पुष्टि रेडमी इंडिया ने ट्वीट करके की है.

Redmi Watch 2 Lite की स्पेसिफिकेशन (ग्लोबल)
Redmi Watch 2 Lite के हिंदुस्तानीय वर्जन के विशेषता के बारे में तो अभी तक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन ग्लोबल वेरियंट की जानकारी मौजूद है. Redmi Watch 2 Lite के ग्लोबल वेरियंट में 1.55 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 320×360 पिक्सल है.

इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्डकैतीूथ v5 है. वॉच के साथ 100 वॉच फेसेज मिलेंगे और इसमें 100 वर्कआउट मोड भी होंगे. Redmi Watch 2 Lite के साथ 17 प्रोफेशनल मोड हैं. Redmi Watch 2 Lite को वाटर रेसिस्टेंट के लिए 5ATM की दरिंग मिली है.

Redmi Watch 2 Lite में ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने के लिए SpO2 सेंसर दिया गया है. इसमें स्लीप ट्रैकिंग के साथ स्ट्रेस मॉनिटरिंग का भी फीचर दिया गया है. Redmi Watch 2 Lite को एंड्रॉयड और आईओस दोनों के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसमें 262mAh की बैटरी है जिसे लेकर 10 दिनों के बैकअप का दावा है.

संबंधित पोस्ट

ट्विटर पर बहुत जल्द 150 चुनिंदा यूजर्स के साथ शेयर किया जा सकेगा ट्वीट, आने वाला है नया फीचर

Karnavati 24 News

तो यह है ! दुनिया का सबसे हल्का लैपटॉप !

Signal में जुड़ा खास फीचर, यूजर्स अब बिना चैट खोए बदल सकते हैं फोन नंबर

Karnavati 24 News

Jio vs Airtel vs BSNL vs Vodafone Idea: ये हैं 499 रुपए से कम में आने वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान

Karnavati 24 News

WhatsApp नया फीचर: WhatsApp पर आ रहा है नया फीचर, यूजर्स को चैटिंग को आसान और मजेदार बना देगा

શાળાના હોમવર્કથી લઈને પ્રોજેક્ટ્સ સુધી, આ એપ્લિકેશન બધુ કરી દે છે, CBSEએ લગાવવો પડ્યો પ્રતિબંધ

Admin
Translate »