Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
टैकनोलजी

Signal में जुड़ा खास फीचर, यूजर्स अब बिना चैट खोए बदल सकते हैं फोन नंबर

वाट्सऐप द्वारा 2021 में प्राइवेसी पॉलिसी बदलने वाली अनाउंसमेंट के बाद से Signal को पॉपुलैरिटी मिली है. कई यूजर्स ने दोस्तों और परिवार के साथ चैट करने के लिए प्राइवेसी के मामले में सिग्नल पर स्विच किया था.
Signal को बड़ा अपडेट मिला है. अब यूजर अपनी पुरानी चैट खोए बिना अपना रजिस्टर्ड फोन नंबर बदल सकेंगे. ये उन फीचर्स में से एक है, जो पहले से ही इसके कम्पटीटर प्लेटफॉर्म वाट्सऐप (WhatsApp) पर उपलब्ध है. सिग्नल के पास एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (end-to-end encryption) का सपोर्ट है और सभी चैट उस नंबर से लिंक होते हैं जिसका इस्तेमाल आपने अकाउंट क्रिएट करने के लिए किया था. यूजर की बातचीत को क्लाउड-बेस्ड सर्विस पर स्टोर नहीं किया जाता है, इसलिए जब कोई यूजर किसी भी वजह से अपना फोन नंबर बदलता है, तो वो सभी चैट खो देते हैं जो पिछले नंबर से जुड़ी हुई थीं. लेकिन सिग्नल के नए अपडेट (Signal new update) के साथ अब ये दिक्कत नहीं होगी.

अब, आप अपना फोन नंबर अपडेट कर सकते हैं और आपको एक नया अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं होगी और ना ही आपकी चैट डिलीट होगी. सिग्नल ने कहा, “अगर आप अपने मौजूदा फोन को रख रहे हैं लेकिन एक नए नंबर में स्विच कर रहे हैं, तो चेंज नंबर फीचर आपको अपने नए फोन नंबर पर एक्सेसिबल बनाते हुए अपनी प्रोफाइल और अपने सभी मौजूदा मैसेजेस और ग्रुप्स को अपने डिवाइस पर रखने देगा.”

जब आप अपना फोन नंबर बदलते हैं तो सिग्नल आपके सभी कॉन्टेक्ट्स को भी नोटिफाई करेगा. एक ब्लॉग पोस्ट में, प्लेटफॉर्म ने पुष्टि की है कि फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों वर्जन में रोल आउट किया जा रहा है. ये फीचर Signal के नए वर्जन में दिखाई देता है और उन डिवाइस के लिए उपलब्ध है जो कम से कम Android v5.30.6 या iOS v5.27.1 पर चल रहे हैं.

क्या है ध्यान देने वाली बात
अगर यूजर मौजूदा रजिस्टर्ड फोन नंबर के साथ सिग्नल पर मैसेज भेज या रिसीव नहीं कर पा रहे हैं तो ये फीचर काम नहीं करेगा. ये तब भी होता है जब कोई व्यक्ति अपना प्राइमरी डिवाइस खो देता है या खो देता है, या उसका फोन फॉरमेट हो जाता है.

फोन नंबर बदलने की प्रोसेस
फोन नंबर बदलने की प्रोसेस बेहद आसान है. यूजर को बस सिग्नल ऐप खोलने की जरूरत है, अब प्रोफाइल> सेटिंग्स> अकाउंट> चेंज फोन नंबर> कंटीन्यू रखें पर टैप करें. फिर आप अपने नए फोन नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शन को फॉलो कर सकते हैं. ये प्रोसेस आईओएस डिवाइस के लिए है. हालांकि, एंड्रॉयड के लिए भी लगभग ऐसा ही प्रोसेस है.

संबंधित पोस्ट

मस्क ने ब्लॉक किया ट्विटर डील: ट्विटर के CEO ने मांगा स्पैम अकाउंट संख्या का सबूत, ‘पू’ इमोजी के साथ दिया उनके ट्वीट का जवाब

Karnavati 24 News

बंपर छूट के साथ मिल रहा Moto G71 सेल पर आज, जाने कीमत

Karnavati 24 News

Infinix का नया फोन: कल लॉन्च होगा Infinix Hot 11 2022, मिलेगा 5000mAh बैटरी और डिस्प्ले के साथ शानदार प्रोसेसर

Karnavati 24 News

सिक्योरिटी अलर्ट! कहीं इनमें से एक तो नहीं आपके अकाउंट का पासवर्ड? फटाफट कर डालें चेंज

Karnavati 24 News

इस दिन लॉन्च होगा Honda City का हाईब्रिड मॉडल, पहली बार इंडिया में मिलेगी ये टेक्नोलॉजी

Karnavati 24 News

अब अगले तीन साल में इतने हजार रुपये तक बढ़ सकते हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम

Karnavati 24 News