Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

UP Assembly Election 2022: कौशांबी में अमित शाह ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- डरकर रात के अंधेरे में….

यूपी Assembly Election 2022: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कौशांबी के सिराथू में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव भी चश्मा पहनते हैं और उनको भी दो कांच हैं लेकिन उनके अलग तरह के वैज्ञानिक कांच हैं जो भिन्न-भिन्न प्रकार के हैं।

अमित शाह ने कहा, अखिलेश यादव भी चश्मा पहनते हैं और उनको भी दो कांच हैं लेकिन उनके अलग तरह के वैज्ञानिक कांच हैं जो भिन्न-भिन्न प्रकार के हैं। एक कांच से उनको एक ही जाति और दूसरे कांच से एक ही धर्म दिखाई देता है। इन दोनों ही कांच में न मैं हूं न जनता। उन्होंने आगे कहा, जब राष्ट्र में कोरोना का टीका बना तो प्रधानमंत्री राष्ट्र के वैज्ञानिकों को अभिनंदन दे रहे थे कि आपके इस अध्ययन के कारण हिंदुस्तान की जनता सुरक्षित होगी। अखिलेश यादव ने ट्विटर हैंडल से लिखा है कि ये मोदी टीका है इसे मत लगवाना। दस ही दिन में डरकर रात के अंधेरे में अखिलेश यादव ने टीका लगवाया।
गृह मंत्री ने सपा पर जमकर साधा निशाना
गृह मंत्री ने कहा, सपा संपत्ति इकट्ठा करती है और अपने परिजनों को पद पर बैठाती है। सपा में S का मतलब – संपत्ति और P का मतलब – परिवार है। अखिलेश जब मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने अपने परिवार के 45 लोगों को भिन्न-भिन्न पदों पर बैठाने का कार्य किया। योगी आदित्यनाथ जी ने यूपी से चुन चुन कर माफियाओं का सफाया करने का कार्य किया है। दो हजार करोड़ की भूमि को खाली कराकर गरीबों को आवास देने का कार्य बीजेपी की गवर्नमेंट ने किया है। अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और आजम खान कारागार में हैं। यदि आपने गलती से भी साईकिल की सवारी की तो ये कारागार में रहेंगे क्या? यदि चाहते हो कि ये कारागार में ही रहे तो कमल के निशान का बटन दबाना पड़ेगा।

संबंधित पोस्ट

बुलंदशहर में अखिलेश पर बरसे सीएम योगी, कहा- जनता ने वैक्सीन लगवाकर विरोधियों को तमाचा मारा

Karnavati 24 News

ગુજરાત સરકારના સર્વાંગી વિકાસલક્ષી બજેટ ને આવકારી અભિનંદન પાઠવતા : શ્રી ભૂપતભાઈ બોદર

Karnavati 24 News

राजस्थान – नेट बंदी को लेकर बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना

Karnavati 24 News

राजस्थान में अरविंद केजरीवाल ने की रैली, AAP नेता ने किया कांग्रेस, BJP पर हमला, कहा – दोनों ने राज्य को लूटा

Karnavati 24 News

शहीद-ए-आज़म भगत सिंह राज युवा पुरस्कार के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि का विस्तार

Admin

मुझे कल संसद में नही बोलने दिया जायेगा – राहुल

Karnavati 24 News
Translate »