Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
देश

देश में कोरोना के मामलों में गिरावट, पिछले 24 घंटे में 15 हजार से भी कम केस, जानें कोविड के ताजा आंकड़े

अब तक 5 लाख 12 हजार 924 मरीज जान गंवा चुके हैं. फिलहाल, 1 लाख 48 हजार 359 मरीजों का इलाज जारी है.
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के दैनिक नए मामलों में गिरावट जारी है. 24 घंटों में देश में 14 हजार 148 नए मामले मिले हैं. वहीं, इस दौरान 302 मरीजों की मौत हुई. नए आंकड़ों को मिलाकर संक्रमितों (Corona infection) की कुल संख्या करोड़ लाख 28 लाख 81 हजार 179 पर पहुंच गई है. अब तक 5 लाख 12 हजार 924 मरीज जान गंवा चुके हैं. फिलहाल, 1 लाख 48 हजार 359 मरीजों (Active case in india) का इलाज जारी है. जबकि, 4 करोड़ 22 लाख 19 हजार 896 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 30,009 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद कुल 4,22,19,896 लोग अब तक कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 1.22 फीसदी है. वीकली पॉजिटिव रेट 1.60 है. अगर कोरोना टेस्ट की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,55,147 टेस्ट किए गए. वहीं अब तक कोरोना के 76.35 टेस्ट किए जा चुके हैं.

देश में कुल वैक्सीनेशन आंकड़ा 176.52 करोड़

देश में कुल वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का आंकड़ा 1,76,52,31,385 (176.52 करोड़) है. कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,28,81,179 है. वहीं अब तक कुल हुई रिकवरी 4,22,19,896 है. देश में लगातार 18 दिनों से दैनिक कोविड-19 के मामले एक लाख से नीचे आ रहे हैं.राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 766 नए मरीजों की पुष्टि हुई और पांच संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर आंशिक रूप से घटकर 1.37 फीसदी रह गई है. दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 18,53,428 हो गए हैं वहीं 26,086 लोगों की जान जा चुकी है.

जानें दिल्ली में कब थे सबसे ज्यादा मामले

वहीं मंगलवार को कोरोना के 756 मामले सामने आये थे, पांच लोगों की जान गई थी और संक्रमण दर 1.52 प्रतिशत थी. सोमवार की बात करें तो 586 मामले मिले थे, चार लोगों की जान गई थी और संक्रमण दर 1.37 प्रतिशत थी. दिल्ली में 13 जनवरी को सबसे ज्यादा 28,867 मामले आए थे. प्रदेश में 14 जनवरी को 30.6 फीसदी संक्रमण दर रिकॉर्ड की गई थी जो महामारी की मौजूदा लहर में सबसे ज्यादा है.

2020 में कोरोना फैलने के बाद जीरो कोविड केसेज की लिस्ट में देशों के नाम घटते-बढ़ते रहे हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, UN ने ऑफिशियल 193 देश पहचानें थे. इनमें से 4 देशों ने एक भी कोरोना केस की पुष्टि नहीं की है. कोरोना वायरस के नए वेरियंट ओमिक्रॉन का असर भारत में हल्का हो चुका है। हालांकि इसका एक और म्यूटेशन BA.2 कुछ देशों में मिलने के बाद हेल्थ एक्सपर्ट्स की चिंता बढ़ गई है. मंगलवार को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने राहतभरी खबर दी है कि BA.2 वैरियंट BA.1 यानी ओरिजनल ओमिक्रॉन से ज्यादा खतरनाक नहीं है.

संबंधित पोस्ट

कर्नाटक हाई कोर्ट के जजों को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार: हिजाब विवाद में जजों ने दिया था फैसला; आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी थी

Karnavati 24 News

नौकरी विवरण: 8,000 से अधिक रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, सरकारी अधिकारी, मल्टी टास्क वर्कर, नर्स सहित कई पद

Karnavati 24 News

Punjab election 2022: एक ओर ड्रग्स की बिक्री के आरोप वाले लोग, दूसरी ओर ईमानदार आदमी, पंजाब में कांग्रेस पर बरसे केजरीवाल

Karnavati 24 News

वोटों की गिनती जारी, भाजपा को झटका, टीएमसी की प्रचंड शुरुआत

Karnavati 24 News

391700 वृक्षों को किया गया रोपित बदायूँ : 07 जुलाई। प्रदेश में 35 करोड़ जन आन्दोलन वृक्षारोपण-2022

Karnavati 24 News

भारत में 42 लाख लोगों की जान बचाती है वैक्सीन: लैंसेट का बड़ा दावा; WHO ने कहा था- 2 साल में 47 लाख मौतें

Karnavati 24 News