Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
मनोरंजन

Bachchan Pandey New Song : अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ का पहला गाना ‘मार खाएगा’ रिलीज, गैंगस्टर लुक में किलर लग रहे अक्की भैया

‘बच्चन पांडे’ का पहला गाना (Bachchan Pandey First Song) ‘मार खाएगा’ (Maar Khayega) को भी रिलीज कर दिया गया है, इस गाने में अक्षय कुमार इंटेंस लुक के साथ दिखाई दे रहे हैं.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म ‘बच्चन पांडे’ अक्की फैंस (Akki Fans) के बीच हॉट टॉपिक बना हुआ है. मोस्ट अवेटेड फिल्म बच्चन पांडे में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लुक को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट औऱ बढ़ने के लिए फिल्म का पहला गाना लॉन्च कर दिया गया है. अभी तक फिल्म के ढेरों पोस्टर सामने आए तो लोगों में काफी जिज्ञासा बढ़ी. वहीं अब ‘बच्चन पांडे’ का पहला गाना (Bachchan Pandey First Song) ‘मार खाएगा’ (Maar Khayega) को भी रिलीज कर दिया गया है, इस गाने में अक्षय कुमार इंटेंस लुक के साथ दिखाई दे रहे हैं.

अक्षय कुमार के लुक को देख हर कोई इंप्रेस
गाने में अक्षय कुमार काफी उग्र किस्म के लग रहे हैं, गाने के बोल में भी काफी मारधाड़ की बातें कही गई हैं. अक्षय गाने में एक्शन करते भी दिख रहे हैं. अक्षय का स्वैग गाने में फैंस को सबसे ज्यादा पसंद आया है. ऐसे में ‘मार खाएगा’ गाने को धमाकेदार रिएक्शन मिल रहे हैं. ‘मार खाएगा’ गाना देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अक्षय इस फिल्म में गैंगस्टर के रोल में कितने वाइल्ड तरीके से सामने आएंगे. इस तरह के किरदार में अक्की को देख कर फैंस की उम्मीदें इस फिल्म से काफी बढ़ गई हैं.

बच्चन पांडे इस दिन होगी रिलीज
फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित अक्षय कुमार स्टारर ‘बच्चन पांडे’ में ढेर सारा एक्शन औऱ सरप्राइज है. ‘बच्चन पांडे’ स्टार अक्षय कुमार फरहाद सामजी के साथ पहले ‘एंटरटेनमेंट’, ‘हाउसफुल 3’ और ‘हाउसफुल 4’ भी कर चुके हैं. अब बच्चन पांडे इनकी चौथी फिल्म है, जिसमें वह साथ में काम कर रहे हैं. बताते चलें अक्षय कुमार की ये फिल्म 18 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

बताते चलें, इससे पहले बच्चन पांडे फिल्म का ट्रेलर भी सामने आया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. 18 फरवरी 2022 को रिलीज किए गए बच्चन पांडे के ट्रेलर को देख फैंस काफी इंप्रेस नजर आए थे, क्योंकि अक्षय को पहले इस तरह के रोल में कभी नहीं देखा गया है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी और जैकलीन फर्नांडीज भी हैं. ट्रेलर में कृति सेनन एक फिल्ममेकर की भूमिका में हैं, वहीं वह ‘बच्चन पांडे’ नाम के एक खतरनाक गुंडे पर फिल्म बनाना चाहती है. इसके लिए वह अपने दोस्त की मदद लेती है.

संबंधित पोस्ट

નવરાત્રી પહેલા થીયેટરમાં ગરબાની જમાવટ -“ફક્ત મહિલાઓ માટે” ફિલ્મ જોઈ દર્શકોએ ગરબાની રમઝટ બોલાવી, વીડિયો સોશિયલ મીડીયા પર ધૂમ મચાવી રહ્યો છે

Karnavati 24 News

बातचीत: संजय दत्त ने किया खुलासा, कहा- मान्यता और बच्चे पिछले 2 साल से दुबई में रह रहे हैं

Karnavati 24 News

बॉलीवुड में सलमान खान के 34 साल – उतार-चढ़ाव से भरी जर्नी

Karnavati 24 News

ऑस्कर अवॉर्ड 2022:वाइफ के गंजेपन का मजाक उड़ाने पर विल स्मिथ ने कॉमेडियन क्रिस रॉक को जड़ा जोरदार थप्पड़, यूजर्स इस तरह कर रहे रिएक्ट

Karnavati 24 News

करण सिंह ग्रोवर ने बिपाशा बसु के साथ लेटेस्ट मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीर शेयर की

Karnavati 24 News

अहमदाबाद में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का उद्घाटन: महोत्सव में भाग लेने के लिए देश के 11 राज्यों से 52 और 47 देशों से 143 पतंगबाज पहुंचे – Gujarat News

Gujarat Desk
Translate »