Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
बिज़नेस

₹68,000 के डाउनपेमेंट पर खरीदें मारुति डिजायर, जानें कितना होगा ब्याज और हर महीने की किस्त

नयी दिल्लीमारुति सुजुकी राष्ट्र की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. इस कंपनी ने हिंदुस्तान में कई धांसू कारें लॉन्च की हैं जिनकी पॉप्युलैरिटी एक अलग ही लेवल पर है. ऐसी ही एक कार है मारुति सुजुकी डिजायर. वर्तमान में यह इंडिया की नंबर 1 सिडैन कार है. यदि आप यह कार लोन पर लेने की सोच रहे हैं तो आप जानकारी के लिए एकदम सही स्थान आए हैं. यहां हम आपको Maruti के LXI पेट्भूमिका वेरियंट के डाउनपेमेंट से लेकर मंथली ईएमआई यानी मासिक किस्त के बारे में पूरी

जानकारी देंगे.कितना होगा डाउनपेमेंटइस कार के लिए डाउनपेमेंट काफी कम है. डिजायर का यह वेरियंट खरीदने के लिए आपको 68,000 रुपये की डाउनपेमेंट करनी होगी. यह इस कार का सबसे सस्ता मॉडल है जिसकी मूल्य 6.09 लाख रुपये है.कितनी मासिक किस्त और ब्याजमारुति डियायर LXI पेट्भूमिका वेरियंट के लिए आपका टोटल लोन अमाउंट 6,07,542 होगा. वहीं टेन्योर समाप्त होने तक आप कुल 7,70,940 रुपये चुकाएंगे यानी 1,63,998 रुपये आपको इंट्रेस्ट के रूप में ज्यादा देने होंगे. इस प्लान पर 9.8 पर्सेंट की ब्याज रेट लागू होती है. बात करें EMI की 60 महीनों यानी 5 वर्ष के लिए आपकी मंथली EMI करीब 12,849 रुपये होगी.वर्तमान में यह कार राष्ट्र की सबसे ज्यादा बिकने वाली सिडैन है. जनवरी 2022 में इस कार की सेल भी खूब हुई है. जनवरी में कंपनी ने इस कार की 14,976 यूनिट्स सेल की, जो दिसंबर के मुकाबले 400 यूनिट्स ज्यादा हैं. इस कार में 1.2 लीटर का पेट्भूमिका इंजन मिलता है जो 89bhp पावर और 113Nm टॉर्क जेनेदर करता है. इस कार की आरंभी मूल्य 6.09 लाख रुपये है वहीं टॉप मॉडल खरीदने के लिए 9.13 लाख रुपये आपको खर्च करने होंगे. अस्वीकरण: यहां फाइनेंस प्लान की डिटेल केवल सूचना के तौर पर दी गई हैं. प्लान चुनने से पहले निकटी डीलरशिप से पूरी जानकारी हासिल कर लें.

संबंधित पोस्ट

Elon Musk की मस्ती फैशन के सबसे बड़े इवेंट में सबसे अमीर शख्स की मां के साथ एंट्री, Twitter के भविष्य के बारे में भी बताया

स्पाइसजेट पर साइबर हमला: कई उड़ानें घंटों लेट, भुगतान विवाद के चलते पिछले हफ्ते दिल्ली में रुके थे विमान

Karnavati 24 News

एचडीएफसी ट्विन्स की 40 अरब डॉलर की मर्जर डील को मिली आरबीआई की मंजूरी |

Karnavati 24 News

ધોની, કોહલી કરતા વધુ છે સચિન તેંદુલકરની નેટવર્થ, રિટાયર થયા પછી પણ વધી રહી છે સંપત્તિ: મુંબઈ અને લંડનમાં પણ છે ઘર

Admin

को-लोकेशन केस में राहत नहीं:चित्रा और आनंद की जमानत याचिका खारिज, CBI ने कहा- बेल मिली तो सबूतों से छेड़छाड़ हो सकती है

Karnavati 24 News

RBI के डिप्टी गवर्नर ने कहा- क्रिप्टोकरेंसी पोंजी स्कीम्स से भी खराब हैं, इन पर बैन लगाने की जरूरत

Karnavati 24 News