Siddhant Chaturvedi On Relationship: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) इस तरह हर स्थान छाए हुए हैं। उनकी फिल्म गहराइयां (Gehraiyaan) हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। गहराइयां में अभिनय के लिए सिद्धांत की काफी प्रशंसा हो रही है। फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), अनन्या पांडे (Ananya Panday) और संयम कारवा (Dhairya Karwa) लीड भूमिका में नजर आए हैं। सिद्धांत गली बॉय के बाद से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाते जा रहे हैं। गहराइयां उलझे रिश्तों पर बनी एक फिल्म है। सिद्धांत ने एक इंटरव्यू में रियल लाइफ के रिलेशनशिप के बारे में बात की है। सिद्धांत सिंगल नहीं है मगर वह अपने रिलेशनशिप को सभी से छुपाकर रखते हैं। वह इसके बारे में बहुत ही कम बात करते हैं।
बॉलीवुड बबल्स को दिए इंटरव्यू में सिद्धांत ने अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि मुझे सिंपल वस्तुें पसंद हैं। मैं बहुत लज्जाीला हूं। मुझे पीडीए पसंद नहीं है और शायद पब्लिक में अपने पार्टनर का हाथ भी नहीं पकड़ पाऊंगा। सिद्धांत ने आगे कहा- अपने रिलेशनशिप को दुनिया के सामने दिखाना, मैं वैसा नहीं हूं। मुझे घर वापस आकर कुछ देखना, गेम्स खेलना और ट्रेवल करना पसंद है। मैं दुनिया का खुसंदेहिस्मत लड़का हूं। जब आप अपनी दुनिया एक साथ देखते हो, वस्तुों का अनुभव करते हो तो ये गेम चेंजर होता है।
सिद्धांत ने कहा कि वह इतना अच्छा कार्य करना चाहते हैं कि ऑडियन्स उनके कार्य से बाहर ही ना आ पाए और उनकी पर्सनल लाइफ पर फोकस ना करे।
वर्कफ्रंट की बात करें सिद्धांत की फिल्म फोन बूथ जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वह कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) के साथ नजर आने वाले हैं। गहराइयां के बाद सिद्धांत की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। सिद्धांत ने 2019 में आई गली बॉय से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके एमसी शेर के भूमिका को काफी पसंद किया गया था। उसके बाद वह बंटी और बबली 2 में नजर आए थे।