रूस (Russia) की एफएसबी सुरक्षा सेवा ने सोमवार को कहा कि यूक्रेन क्षेत्र (Ukraine) की ओर से दागे गए एक गोले ने रूस के रोस्तोव (Rostov) इलाके में एक बॉर्डर गार्ड पोस्ट को पूरी तरह तबाह कर दिया. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. वहीं यूक्रेन ने रूस (Ukraine-Russia) के इल्जामों का खंडन किया है. सीमा पर गोलाबारी की घटनाएं ऐसे समय पर हो रही हैं जब दोनों राष्ट्र युद्ध की कगार पर खड़े हैं. चरम तनाव के बीच पश्चिमी राष्ट्र दावा कर रहे हैं कि रूस किसी भी समय हमला
(Russian Invasion) कर सकता है जबकि मॉस्को इन अटकलों को मानने से इन्कार कर रहा है. संघीय सुरक्षा सेवा (Federal Security Service) ने अपने बयान में कहा, प्रातः काल 9:50 बजे यूक्रेन के क्षेत्र से एक अज्ञात गोला दागा गया जिसने रोस्तोव क्षेत्र में स्थित एफएसबी बॉर्डर गार्ड्स के एक सर्विस प्वाइंट को पूरी तरह नष्ट कर दिया, जो रूस और यूक्रेन सीमा से 150 मीटर की दूरी पर स्थित था. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. आरआईए न्यूज एजेंसी ने एफएसबी की ओर से जारी वीडियो फुटेज शेयर की, जिसमें देखा जा सकता है कि हमले में एक छोटा घर पूरी तरह बर्बाद हो गया है. हालांकि वीडियो में मोर्टार नहीं दिखाया गया.
