हादसा कंपनी के CMS प्लांट में रविवार तड़के हुआ।
गुजरात में भरूच के इंडस्ट्रियल एरिया दहेज की जीएफएल कंपनी में जहरीली गैस रिसाव से चार मजदूरों की मौत हो गई। हादसा कंपनी के CMS प्लांट में रविवार तड़के हुआ। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएमएस प्लांट के वाल्व में लीकेज हो गया था, जिसकी चपेट में च
.
वॉल्व के पास ही काम कर रहे थे कर्मचारी कल रात लगभग 9:30 बजे जीएफएल कंपनी के प्रोडक्शन विभाग में क्लोरो मिथाइल प्लांट के ग्राउंड फ्लोर में मिथाइल क्लोराइड, सीटी क्लोरोफॉर्म और एचसीएल वेपर नाम की गैस दो गैस पाइपलाइनों से गुजारी जा रही थीं। इसी दौरान वाल्व में रिसाव हो गया। लीकेज के पास ही चार कर्मचारी कुछ काम कर रहे थे। गैस के असर से चारों बेहोश हो गए। चारों को मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान चारों की मौत हो गई।
मृतकों के परिजनों को 25 लाख का मुआवजा: जीएम जीएफएल कंपनी के उपमहाप्रबंधक जिग्नेश परमार ने घटना के बारे में कहा कि कंपनी में कल रात एक दुखद घटना घटी, जिसमें कंपनी के एक और तीन ठेका श्रमिकों की मौत हो गई। चारों मृतकों के परिवारों को फिलहाल 25-25 लाख रुपए का मुआवजा देने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा प्रशासनिक व्यवस्था द्वारा निर्धारित सहायता राशि भी दी जाएगी। हादसा कैसा हुआ, इसकी भी जांच करवाई जा रही है।
हादसे में जान गंवाने वाले कर्मियों के नाम सुचितकुमार सुग्रीम प्रसाद,भरूच राजेशकुमार सुरेशचंद्र मैग्नाडिया,भरूच महेश नंदलाल, सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) मुद्रिका ठाकोर प्रसाद यादव,खरोगी (झारखंड)