Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
बिज़नेस

इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में होगी मारुति सुजुकी की एंट्री, बेहतरीन लुक-फीचर्स के साथ रेंज भी ज्यादा

नई दिल्ली। YY8 Launch: भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने हर सेगमेंट में एक से बढ़कर एक कारें पेश की हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी के एक भी प्रोडक्ट नहीं है। लेकिन, बस कुछ दिन और, क्योंकि इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है और मारुति सुजुकी-टोयोटा की पार्टनरशिप में पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने वाली है, जो कि मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट की होगी और इसका सीधा मुकाबला बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सॉन ईवी के साथ ही एमजी जेडएस ईवी और ह्यूंदै कोना से होगा। इन सबके साथ एक बात बताना और जरूरी है कि मारुति सुजुकी वैगनआर इलेक्ट्रिक लॉन्च में अब देरी हो सकती है।ये भी पढ़ें-बैटरी रेंज जबरदस्तबीते दिनों ऑटोकार इंडिया ने अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में बताया कि मारुति सुजुकी और टोयोटा की पार्टनरशिप में टोयोटा ग्लांजा और टोयोटा अर्बन क्रूजर के बाद एक और कार आने वाली है, जो कि इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट की होगी और इसका संभावित नाम मारुति सुजुकी वाईवाई9 (Maruti Suzuki YY8) हो सकता है। यह साइज में ह्यूंदै क्रेटा जैसी होगी, यानी नेक्सॉन ईवी से बड़ी होगा। मारुति और टोयोटा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में और भी खास बातें ये सामने आ रही हैं कि इसमें 48kWh या 59kWh का बैटरी पैक देखने को मिलेगा, जिसकी ड्राइविंग रेंज फुल चार्ज पर 400 से 500km तक की हो सकती है।ये भी पढ़ें- संभावित कीमतमारुति सुजुकी और टोयोटा की पार्टनरिशप में आने वाली अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी वाईवाई8 की संभावित कीमत 13 से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का सीधा मुकाबला टाटा नेक्सॉन ईवी और एमजी जेडएस ईवी से होगा। भारत में टाटा नेक्सॉन की कीमत 14.29 लाख रुपये से लेकर 16.70 लाख रुपये तक है। वहीं एमजी जेडएस ईवी की कीमत 21.49 लाख रुपये से लेकर 25.18 लाख रुपये तक है। आपको बता दें कि इस साल भारत में कई इलेक्ट्रि कारें लॉन्च होने वाली हैं, जिनमें ह्यूंदै मोटर्स, किआ मोटर्स के साथ ही निसान, टाटा, महिंद्रा समेत अन्य कंपनियां इस सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बेहतर करने की कोशिश करती दिखेगी। ये भी पढ़ें-

संबंधित पोस्ट

आसुस ने जयपुर में एक्सक्लूसिव स्टोर के लॉन्च के साथ पैन इंडिया रिटेल स्ट्रेटेजी को मजबूत किया

Karnavati 24 News

आकाश से पाताल तक कस्तूरी: इलेक्ट्रिक कार और रॉकेट ही नहीं, सुरंग का भी एक उपक्रम, ग्राफिक में देखें एलोन मस्क की पूरी दुनिया

Karnavati 24 News

क्या नोट पर लिखने से करेंसी नोट बेकार हो जाएगा? जानिए क्या कहता है आरबीआई का यह नियम

Admin

14મા હપ્તા પહેલા પીએમ મોદીએ ખેડૂતોને આપી મોટી ભેટ, એકાઉન્ટમાં આવશે પૂરા 15 લાખ રૂપિયા: આવી રીતે કરો અરજી

Admin

जांच एजेंसी चीनी फोन निर्माता वीवो की फ्रीजिंग बैंक खातों के खिलाफ याचिका का जवाब देगी

Karnavati 24 News

नमिता थापर की सफलता की कहानी: एमक्योर फार्मास्युटिकल्स के पीछे महत्वाकांक्षी एंटरप्रेन्योर

Karnavati 24 News