Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
टैकनोलजी

सिंगल चार्ज पर चलेगी 800 Km यह Tesla Cybertruck, जल्द होने वाली है लॉन्च

Tesla Cybertruck Launch Price Features:

पूरी दुनिया को टेस्ला के इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक टेस्ला साइबरट्रक लॉन्च का बेसब्री से इंतजार है और अब साइबरट्रक लॉन्चिंग से जुड़ी तरह-तरह की खबरें आ रही हैं। हाल ही में पता चला है कि इस साल टेस्ला साइबरट्रक के प्रोडक्शन रेडी मॉडल को दुनिया के सामने पेश कर दिया जाएगा और यह 2 वेरिएंट्स में होगा, जिसमें एक छोटे साइज का और एक बड़े साइज का पिकअप ट्रक होगा।

यहां बताना जरूरी है कि टेस्ला साइबरट्रक इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक है, जिसके अनोखे डिजाइन, शानदार बैटरी रेंज और मजबूती की काफी चर्चा हो रही है। तो चलिए, आज आपको टेस्ला साइबरट्रक से जुड़ीं कुछ खास बातें बताते हैं।

टेस्ला साइबरट्रक लॉन्च जल्द

टेस्ला के ऑनर एलन मस्क ने साल 2020 में टेस्ला साइबरट्रक को पहली बार दुनिया के सामने पेश किया था और तब से लोगों को इस इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक लॉन्च का बेसब्री से इंतजार है। टेस्ला का दावा है कि साइबरट्रक को एक बार फुल चार्ज करने पर 800 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक चलाया जा सकता है। हाल ही में यह खबर आई है कि आगामी मार्च में इसका ग्लोबल डेब्यू होगा और अगले साल, यानी 2023 में इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। इस साल के आखिर तक इसका अमेरिका में प्रोडक्शन भी शुरू हो जाएगा। खबरें तो ये भी आ रही हैं कि अगले साल टेस्ला साइबरट्रक को इंडियन मार्केट में भी पेश किया जा सकता है।

अनोखा डिजाइन और फीचर्स लाजवाब

फिलहाल आपको टेस्ला साइबरट्रक के लुक, फीचर्स, बैटरी रेंज और टॉप स्पीड के बारे में बताएं तो टेस्ला के इस इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक का डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक है। काफी मजबूत 30X कोल्ड-रोल्ड स्टेनलेस स्टील से बना यह पिकअप ट्रक इतना मबजूत है कि कि यह 9एमएम राउंड का बुलेट भी झेल सकता है, ऐसा कंपनी ने दावा किया है। टेस्ला साइबर ट्रक में 2800 लीटर तक स्टोरेज स्पेस है और इसकी लंबाई 6.5 मीटर तक है। इस फ्यूचर इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक में ऑटोपायलट, फुल सेल्फ ड्राइविंग ऑप्शन और टेस्ला प्रीमियम कनेक्टिविटी समेत अन्य खास खूबियां हैं। जरूरत पड़ने पर टेस्ला साइबरट्रक के पिछले हिस्से को बेड बनाया जा सकता है और इसमें काफी सारे कस्टमाइजेशन ऑप्शंस हैं।

बेहतरीन स्पीड और बैटरी रेंज

टेस्ला साइबरट्रक के पावरट्रेन और स्पीड की बात करें तो टेस्ला कंपनी के मुताबिक इसे 3 तरह के मोटर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें सिंगल मोटर आरडब्ल्ययूडी की बैटरी रेंज 250 मील यानी 400 किलोमीटर से ज्यादा होगी। इसे 0-100 kmph जाने में 6.5 सेकेंड लगेगा। वहीं, डुअल मोटर एडब्ल्यूडी वेरिएंट की बैटरी रेंज 480 किलोमीटर से ज्यादा होगी और इसे 0-60kmph की स्पीड से महज 4.5 सेकेंड में चला सकते हैं। टेस्ला साइबर ट्रक को ट्राई मोटर एडब्ल्यूडी वेरिएंट की बैटरी रेंज 800 किलोमीटर से ज्यादा है और इसे 0-100 kmph की स्पीड से महज 2.9 सेकेंड्स में चला सकते हैं।

संबंधित पोस्ट

सोशल मीडिया पर बनी दोस्त ने दी दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी

Karnavati 24 News

ChatGPTની મદદથી એક વ્યક્તિને મળ્યા 17000 રૂપિયા, તો અન્ય ઘણા યુઝર્સે પણ કર્યો દાવો, જાણો આખો મામલો

Admin

Samsung S22 में सेव की जा सकेंगी 250 एचडी मूवी, लॉन्च से पहले जानिए खूबियां

Karnavati 24 News

सैमसंग गैलेक्सी ए13 और गैलेक्सी ए23 सहित इन स्मार्टफोन से उठा पर्दा

Karnavati 24 News

Realmeએ લોન્ચ કર્યો સસ્તો ફોન, 64MP કેમેરા અને 5000mAh બેટરી, કિંમત છે 10999 રૂપિયા

Admin

Jio ब्राउजर को मिला नया सेफ्टी मोड फीचर, यूजर्स को मिलेगी बेहतर ऑनलाइन प्राइवेसी

Karnavati 24 News