Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अन्य

TKSS: दीपिका पादुकोण ने किया कपिल शर्मा को हीरो और प्रोड्यूसर बनने का ऑफर, कॉमेडियन ने कहा- ले लो सारी दौलत

कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के इस एपिसोड में दीपिका पादुकोण के साथ अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा भी शामिल हुए थे. इस एपिसोड का एक वीडियो सोनी टीवी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की तरफ कितना झुकाव है. इससे कर कोई वाकिफ है. जब दीपिका की शादी नहीं हुई थी तब से कपिल शर्मा उन्हें अपना क्रश मानते हैं. आज भी जब भी दीपिका का जिक्र होता है वो मुस्कुराने लगते हैं. दीपिका इसबार ‘द कपिल शर्मा’ (The Kapil Sharma Show) के एपिसोड में मेहमान बनकर आईं थी. ताभ कपिल शर्मा उन्हें देखकर नर्वस हो गए. उनपर ऐसा असर हुआ कि वो अपनी स्क्रिप्ट्स की लाइन्स तक भूलने लग गए. वहीं बात-बात में दीपिका ने कपिल के सामने एक ऑफर रकह दिया कि वो उनकी फ़िल्म में एक्ट्रेस होंगी वो उसे डायरेक्ट और उसमें एक्टिंग करें. कपिल शर्मा ये सुनकर खुश हो गए. उन्हें दीपिका के ये ऑफर बहुत पसंद आया.

कपिल के शो में पहुंची दीपिका पादुकोण, वीडियो यहां देखें

दरअसल इस वीकेंड कपिल शर्मा के शो में मेहमान बनकर एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही ‘गहराइयां’ की स्टारकास्ट आई थी. इस बीच कपिल दीपिका को देखकर अपने पुराने दिनों को याद करके लगे जब वो दीपिका से फ़्लर्ट करते थे. वो इस एपिसोड में भी दीपिका से फ्लर्ट करने को कोशिश कर रहे थे. उन्होंने दीपिका को अपने दिल की बात बताने के लिए हमें ‘तुमसे प्यार कितना’ गाना गाया और इस गाने में दीपिका ने भी उनका साथ दिया. वो भी कपिल के साथ इस गाना गुनगुना रही थीं. गाना खत्म होने के बाद दोने ने एक दूसरे को गले लगा लिया.

कपिल ने मजाक-मजाक में कह दी फ़िल्म में काम करने की बात
मंच पर सारे मेहमान मौजूद थे साथ में दीपिका भी थी जब दीपिका से कपिल ने पूछा कि आप समाजिक मुद्दों और ऐतिहासिक मुद्दों पर खूब फिल्में बनाती हैं लेकिन अगर आप कॉमेडी फिल्म करना चाहे तो किससे संपर्क करेंगी? आगे उन्होंने कहा एक लड़का आजकल ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. अपनी तरफ जब इशारा किया तो दीपिका ने पूछा अपने बारे में बात कर रहे हो? फिर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे. कपिल भी उनके साथ हंसने लगे.

दीपिका ने कपिल के साथ काम करने की जताई इच्छा
इसके बाद दीपिका ने कहा कि वो चाहती हैं कपिल के साथ काम करना. वो एक फिल्म डायरेक्ट करें उसमें वो ही हीरो हो. अगर आप प्रोड्यूस करना चाहे तो आप प्रोड्यूस भी कर सकते हैं. इसके बाद लड़खड़ाती जुबान से कपिल ने कहा कि मैं दीपिका पादुकोण के लिए तो दोबारा, फिर रुककर बोला, सारी दौलत ले लो आप, लगा दो. उन्होंने ये भी कहा कि जब दीपिका आस पास होती हैं तो स्क्रिप्ट भूल जाते हैं.

आपको बता दें, कपिल शर्मा शो के इस एपिसोड में दीपिका पादुकोण के साथ अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा भी शामिल हुए थे. इस एपिसोड का एक वीडियो सोनी टीवी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस एपिसोड में और कई मजेदार मोमेंट्स देखने के लिए मिले. कपिल इस शो में इस टीम से साथ खूब मस्ती की.

संबंधित पोस्ट

આજકાલ મોંઘવારી બહુ નડે છે એટલે મત આપવાની ઇચ્છા થતી નથી પણ આપણો ધર્મ સમજી મત આપીશું

Admin

मध्य प्रदेश बनेगा मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराने वाला पहला राज्य।

Admin

राजस्थान हाईकोर्ट से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को बड़ी राहत बंगला आवंटन मामले में याचिका खारिज, राजे के पक्ष में उतरी गहलोत सरकार

Karnavati 24 News

हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने अधिक संपत्ति मामले में दोषी ठहराया, एवेन्यू कोर्ट का फैसला

Karnavati 24 News

Kejriwal set to table confidence motion in Delhi assembly today

NCP ના ગુજરાત પ્રદેશ” પ્રમુખ જયંત પટેલ (બોક્સી )” ના જન્મદિન ની ઉજવણી

Karnavati 24 News