Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अन्य

TKSS: दीपिका पादुकोण ने किया कपिल शर्मा को हीरो और प्रोड्यूसर बनने का ऑफर, कॉमेडियन ने कहा- ले लो सारी दौलत

कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के इस एपिसोड में दीपिका पादुकोण के साथ अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा भी शामिल हुए थे. इस एपिसोड का एक वीडियो सोनी टीवी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की तरफ कितना झुकाव है. इससे कर कोई वाकिफ है. जब दीपिका की शादी नहीं हुई थी तब से कपिल शर्मा उन्हें अपना क्रश मानते हैं. आज भी जब भी दीपिका का जिक्र होता है वो मुस्कुराने लगते हैं. दीपिका इसबार ‘द कपिल शर्मा’ (The Kapil Sharma Show) के एपिसोड में मेहमान बनकर आईं थी. ताभ कपिल शर्मा उन्हें देखकर नर्वस हो गए. उनपर ऐसा असर हुआ कि वो अपनी स्क्रिप्ट्स की लाइन्स तक भूलने लग गए. वहीं बात-बात में दीपिका ने कपिल के सामने एक ऑफर रकह दिया कि वो उनकी फ़िल्म में एक्ट्रेस होंगी वो उसे डायरेक्ट और उसमें एक्टिंग करें. कपिल शर्मा ये सुनकर खुश हो गए. उन्हें दीपिका के ये ऑफर बहुत पसंद आया.

कपिल के शो में पहुंची दीपिका पादुकोण, वीडियो यहां देखें

दरअसल इस वीकेंड कपिल शर्मा के शो में मेहमान बनकर एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही ‘गहराइयां’ की स्टारकास्ट आई थी. इस बीच कपिल दीपिका को देखकर अपने पुराने दिनों को याद करके लगे जब वो दीपिका से फ़्लर्ट करते थे. वो इस एपिसोड में भी दीपिका से फ्लर्ट करने को कोशिश कर रहे थे. उन्होंने दीपिका को अपने दिल की बात बताने के लिए हमें ‘तुमसे प्यार कितना’ गाना गाया और इस गाने में दीपिका ने भी उनका साथ दिया. वो भी कपिल के साथ इस गाना गुनगुना रही थीं. गाना खत्म होने के बाद दोने ने एक दूसरे को गले लगा लिया.

कपिल ने मजाक-मजाक में कह दी फ़िल्म में काम करने की बात
मंच पर सारे मेहमान मौजूद थे साथ में दीपिका भी थी जब दीपिका से कपिल ने पूछा कि आप समाजिक मुद्दों और ऐतिहासिक मुद्दों पर खूब फिल्में बनाती हैं लेकिन अगर आप कॉमेडी फिल्म करना चाहे तो किससे संपर्क करेंगी? आगे उन्होंने कहा एक लड़का आजकल ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. अपनी तरफ जब इशारा किया तो दीपिका ने पूछा अपने बारे में बात कर रहे हो? फिर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे. कपिल भी उनके साथ हंसने लगे.

दीपिका ने कपिल के साथ काम करने की जताई इच्छा
इसके बाद दीपिका ने कहा कि वो चाहती हैं कपिल के साथ काम करना. वो एक फिल्म डायरेक्ट करें उसमें वो ही हीरो हो. अगर आप प्रोड्यूस करना चाहे तो आप प्रोड्यूस भी कर सकते हैं. इसके बाद लड़खड़ाती जुबान से कपिल ने कहा कि मैं दीपिका पादुकोण के लिए तो दोबारा, फिर रुककर बोला, सारी दौलत ले लो आप, लगा दो. उन्होंने ये भी कहा कि जब दीपिका आस पास होती हैं तो स्क्रिप्ट भूल जाते हैं.

आपको बता दें, कपिल शर्मा शो के इस एपिसोड में दीपिका पादुकोण के साथ अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा भी शामिल हुए थे. इस एपिसोड का एक वीडियो सोनी टीवी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस एपिसोड में और कई मजेदार मोमेंट्स देखने के लिए मिले. कपिल इस शो में इस टीम से साथ खूब मस्ती की.

संबंधित पोस्ट

शादी की शहनाई के रंग में पड़ा भंग, युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी

Admin

जैन मंदिर में चोरों ने चुराए 4 किलो चांदी के छत्र और मुकुट , 10 हजार की नगदी चोरी

Admin

JEE Mains & Advanced: परीक्षा में बड़ा बदलाव, नए बोर्ड को मिली परीक्षा की जिम्मेदारी

Karnavati 24 News

 ચાણસ્માની આર્ટ્સ એન્ડ કોમર્સ કોલેજ ખાતે એઇડ્સ જનજાગૃતિ અભિયાન અંતર્ગત કાર્યક્રમ યોજાયો

Karnavati 24 News

कल गंगा दशहरा: जिन दस योगों से गंगा धरती पर आई, उनमें से इस बार सात योग होंगे, स्नान और दान से 10 प्रकार के पापों का नाश होगा

Karnavati 24 News

यूपी के कानपुर में पीएफआई के ठिकानों पर एनआईए की छापामारी।

Admin