Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
देश

एमपी में अबतक कोरोना से दस हजार से ज्यादा लोगों की मौत, जानिए- अब कितने हैं एक्टिव मरीज

भारत में कोरोना का जाल पिछले दो सालों में लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दिया और आज 30 जनवरी को इसने देश में अपने 2 साल पूरे किये हैं. वुहान से आये एक कोरोना केस ने मानो जैसे भारत का पूरा नक्शा ही बदल दिया हो उसी के बाद कोरोना यहां तेज़ी से फैला. इससे भारत का कोई भी राज्य नहीं बच पाया. इसी कड़ी में हम आपको बताएंगे कि मध्य प्रदेश में कोरोना ने पिछले दो सालों में क्या स्थिति पैदा की है.

 

कुल केस

मध्य प्रदेश में पिछले दो सालों में अब तक कुल केस 9,50,134 दर्ज किये जा चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में भारत में 2,35,352 नए केस आये हैं.

कुल मौतें

मध्य प्रदेश की कुल आबादी में से मौतों की 2.1 प्रतिशत दर्ज की गयी है. पिछले दो सालों से लेकर अब तक कुल मौतों की संख्या 10,607 दर्ज की जा चुकी हैं.

कुल ठीक हुए मामले

वहीं इतनी बड़ी आबादी के बीच बहुत बड़ी संख्या में लोग रिकवर भी हुए हैं. पिछले दो सालों में रिकवर होने वालों की संख्या 8,73,485 है.

कुल एक्टिव केस

मध्य प्रदेश में इस वक़्त कोरोना के कुल एक्टिव केस 66,042 हैं.

कुल वैक्सीनेशन

मध्य प्रदेश में अब तक कुल 10.9 करोड़ से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन पूरा किया जा चुका है. जिसमें सभी आयु-वर्ग शामिल है.

पहला डोज

मध्य प्रदेश में 18 साल से ऊपर की उम्र वाले तबके को अब तक वैक्सीन की 5.3 करोड़ से ज्यादा पहली डोज लगायी जा चुकी है. वहीं 15-18 साल की उम्र वाले तबके को 37 लाख से ज्यादा डोज दी जा चुकी है.

दूसरा डोज

वहीं अगर कोरोना की दूसरी खुराक के बारे में बात करें तो 5.1 करोड़ जो कि 18 साल से ऊपर की उम्र वाले हैं, को दूसरी डोज दी जा चुकी है.

बूस्टर डोज

बूस्टर डोज की बात करें तो अब तक को 6.4 लाख से ज्यादा लोगों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है.

 

 

संबंधित पोस्ट

झारखंड रोपवे रेस्क्यू ऑपरेशन लाइव: 2500 फीट पर फंसे 14 में से 10 लोगों को बचाया गया; अब एक ही ट्रॉली में बचे हैं लोग

Karnavati 24 News

झांसी में आधी रात को वकील के घर में लगी आग: 96 वर्षीय घर में अकेला था, पड़ोसियों की मदद से निकल पाया

Karnavati 24 News

मेरठ में खड़े दो ट्रकों में लगी आग : दमकल की गाड़ियों ने आधे घंटे में पाया काबू, बड़ा हादसा टला

Karnavati 24 News

देश में फिर डरा रहा कोरोना: मामलों में अचानक बढ़ोतरी से दिल्ली-महाराष्ट्र समेत 5 राज्यों को केंद्र का पत्र; कहा- हालात को संभालने के लिए नई गाइडलाइन बनाएं

Karnavati 24 News

श्रीलंका में आर्थिक संकट LIVE: प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, किसानों को जल्द मिलेगी खाद सब्सिडी

Karnavati 24 News

कच्छ के आसमान में सुबह 3 बजे दिखा अद्भुत नजारा: कुछ सेकंड के लिए अंधेरी रात दिन में बदल गई, सीसीटीवी में उल्कापिंड गिरते नजर आया – Gujarat News

Gujarat Desk
Translate »