बोट ब्रांड के ईयरफोन्स और स्मार्टवॉच के मालिकाना हक वाली इमेजिन मार्केटिंग (Imagine Marketing) अपनी इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को लेकर आने वाली है. सेबी ने गुरुवार को कहा कि इमेजिन मार्केटिंग ने 2,000 करोड़ रुपये तक के आईपीओ के लिए DRHP फाइल किया है.
Upcoming IPO: बोट ब्रांड के ईयरफोन्स और स्मार्टवॉच के मालिकाना हक वाली इमेजिन मार्केटिंग (Imagine Marketing) अपनी इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को लेकर आने वाली है. सेबी ने गुरुवार को कहा कि इमेजिन मार्केटिंग ने 2,000 करोड़ रुपये तक के आईपीओ के लिए DRHP फाइल किया है. DRHP के मुताबिक, आईपीओ में 900 करोड़ रुपये तक के शेयरों का फ्रैश इश्यू और 1,100 करोड़ रुपये तक के ऑफर फॉल सेल शामिल है. साउथ लेक इन्वेस्टमेंट इमेजिन मार्केटिंग के आईपीओ में 800 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री करेगी.
ऑफर फॉर सेल में अमन गुप्ता द्वारा 150 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री, समीर मेहता द्वारा 150 करोड़ और साउथ लेक इन्वेस्टमेंट लिमिटेड द्वारा 800 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री शामिल है. मेहता और गुप्ता की कंपनी में प्रत्येक की करीब 40.05 फीसदी हिस्सेदारी मौजूद है. इसके साथ साउथ लेक की हिस्सेदारी 19.32 फीसदी पर है.
आईपीओ से मिले पैसे का कहां होगा इस्तेमाल?
कंपनी की योजना आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कर्ज को चुकाने में करने की है. बोट की आखिरी बार वैल्युएशन करीब 2,200 करोड़ रुपये पर की गई थी, जब उसने पिछले साल अप्रैल में क्वॉलकम वेंचर्स से 50 करोड़ रुपये की राशि जुटाई थी. इस वित्त वर्ष में कंपनी को उसके रेवेन्यू के करीब पांच-छह गुना वैल्युएशन करने की उम्मीद है.
एक्सिस कैपिटल, Bofa सिक्योरिटीज, क्रेडिट Suisse सिक्योरिटीज, ICICI सिक्योरिटीज इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं. कंपनी की शुरुआत साल 2016 में हुई थी. बोट ईयरफोन्स और वीयरेबल के क्षेत्र में सबसे लोकप्रिय घरेलू ब्रांड्स में से एक के तौर पर सामने आया है. कंपनी को 31 मार्च 2021 को खत्म हुई तिमाही में 78 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. कंपनी को 1,500 करोड़ रुपये का रेवेन्यू भी कमाया है.
कंपनी कई कीमतों और कंज्यूमर सेगमेंट्स में तरह-तरह के प्रोडक्ट्स पेश करती है. कंपनी कई प्रोडक्ट कैटेगरीज में प्रोडक्ट पेश करती है, जिनमें ऑडियो (वायर्ड हेडफोन्स और इयरफोन्स, वायरलेस हेडफोन्स और इयरफोन्स, ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS), ब्लूटूथ स्पीकर्स और होम थियेटर सिस्टम और साउंड बार्स), वीयरेबल्स (स्मार्टवॉच), गेमिंग एक्ससरीज (वायर्ड और वायरलेस हेडसेट, माउस और कीबोर्ड), पर्सनल केयर अप्लायंसेज (ट्रिमर और ग्रूमिंग किट्स) और मोबाइल एक्ससरीज (चार्जर्स, केबल्स, पावर बैंक और एक्ससरीज) शामिल हैं.