Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
खेल

IPL 2021 में 32 विकेट लेकर भी RCB ने किया रिलीज, अब इस टीम के लिए खेलना चाहते हैं हर्षल पटेल

हर्षल पटेल ने पिछले IPL सीजन में टूर्नामेंट में एक हैट्रिक समेत सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए थे, जो IPL इतिहास में संयुक्त रूप से रिकॉर्ड है. इसके लिए उन्हें पर्पल कैप अवॉर्ड भी मिला था.
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) सीजन में करीब दो महीने का वक्त है, लेकिन उससे पहले होने वाली बड़ी नीलामी में सिर्फ दो हफ्ते बाकी हैं. 12 और 13 फरवरी को नए सीजन के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा और उसमें भारत समेत कई देशों के बड़े और छोटे क्रिकेटरों की किस्मत का फैसला होगा. इनमें कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने हाल के वक्त में या पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन फिर भी अलग-अलग वजहों के कारण उनकी टीमें उन्हें रिटेन नहीं कर पाईं. इनमें से ही एक हैं मीडियर पेसर हर्षल पटेल (Harshal Patel), जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने रिकॉर्डतोड़ सीजन के बावजूद रिलीज कर दिया था. अब हर्षल ने बताया है कि वह किस आईपीएल टीम के लिए खेलना चाहेंगे.

हर्षल पटेल ने पिछले सीजन में आरसीबी में वापसी की थी और शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने पूरे सीजन में सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए थे और पर्पल कैप जीती थी. खास तौर पर साझेदारी तोड़ने और अंतिम ओवरों में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि, रिटेंशन वक्त आरसीबी ने सिर्फ विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन किया था. ऐसे में नए सीजन में हर्षल को अपने साथ शामिल करने के लिए कई फ्रेंचाइजी नीलामी में भिड़ती दिखेंगी.

इस टीम के लिए खेलने की ख्वाहिश
अब हर्षल किस टीम का हिस्सा होंगे, इसका पता 12-13 फरवरी के बाद चल ही जाएगा. लेकिन खुद 31 साल का ये गेंदबाज IPL में किस टीम के लिए खेलना चाहता है? इसका खुलासा हर्षल ने खुद किया है. यूट्यूब चैनल क्रिकट्रैकर के साथ एक बातचीत में हर्षल न चेन्नई सुपर किंग्स का नाम लिया. हर्षल से से पूछा गया कहा कि वह IPL में किस एक टीम का हिस्सा होना चाहेंगे? इसके जवाब में हरियाणा के गेंदबाज ने कहा, “सीएसके”.

सिर्फ इतना ही नहीं, जब हर्षल से पूछा गया कि उनकी नजर में सर्वश्रेष्ठ कप्तान कौन है, तो उन्होंने बिना किसी झिझक के पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का नाम लिया. धोनी ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान भी हैं और पिछले सीजन में उन्होंने फ्रेंचाइजी को चौथी बार आईपीएल का खिताब भी जिताया था.

पूरी होगी हर्षल की ख्वाहिश?
अब इंतजार सिर्फ 12 और 13 फरवरी का है, जब आईपीएल की सबसे बड़ी नीलामी का आयोजन किया जाएगा. इस बार की नीलामी में 8 के बजाए 10 फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों पर दांव लगाएंगी. ऐसे में क्या हर्षल की ख्वाहिश पूरी होगी? या फिर दोबारा वह RCB के साथ सफलता के झंडे गाड़ेंगे या कोई और टीम इस गेंदबाज को हथियाएगी? फैसला जो भी हो, एक बार फिर ये गेंदबाज पिछले सीजन जैसी सफलता दोहराने की उम्मीद करेगा.

संबंधित पोस्ट

સિઝનનો સૌથી લાંબો સિક્સ: લિવિંગસ્ટોને મોહમ્મદ શામિની દ્વારા 117 મીટરથી વધુ સિક્સર ફટકારી, રાશિદ તેના બેટને તપાસવા પહોંચ્યો

GT Vs SRH Fantasy-XI Guide: इस सीजन में 166 के स्ट्राइक रेट से चला है शुभमन गिल का बल्ला, नटराजन ने 3 मैचों में 6 विकेट लिए हैं

Karnavati 24 News

RR vs CSK: રાજસ્થાન રોયલ્સની જીતનો હીરો બન્યો આર અશ્વિન, જાણો ‘પ્લેયર ઓફ ધ મેચ’ એવોર્ડ મળ્યા બાદ તેણે શું કહ્યું?

Admin

94 वर्षीय हरियाणा स्प्रिंटर भगवानी देवी ने रचा इतिहास, फिनलैंड में भारत के लिए जीते 3 मेडल

Karnavati 24 News

KKR vs SRH: આજની મેચ હૈદરાબાદમાં, ઝડપી બોલરોને મદદ મળવાની શક્યતાઓ વધુ; મેળવો પિચની જાણકારી

Admin

Ind Vs Aus / अहमदाबाद टेस्ट में बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें, यह स्टार बल्लेबाज हुआ चोटिल

Karnavati 24 News