Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
खेल

साउथ अफ्रीका से हारकर टीम इंडिया को लगा झटका, 3-0 से एलिमिनेशन के बाद पैसे भी कट गए

भारत का वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने 3-0 से सफाया कर दिया था. अब आईसीसी से भी भारतीय क्रिकेट टीम को सजा मिली है.
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) पर स्लो ओवर रेट (Slow Over Rate) के चलते 40 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है. दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ केपटाउन में तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान भारत की ओवर रेट तय समय से पीछे चल रही थी. आईसीसी ने यह जानकारी दी. तीसरे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को चार रन से हरा दिया था. मेजबान टीम ने 287 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में टीम इंडिया 283 रन ही बना सकी. इससे पहले पार्ल में खेले गए पहले दो वनडे में भी टीम इंडिया बुरी तरह हार गई थी. इसके साथ ही उसने 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली थी.

मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने बताया कि टीम इंडिया मैच के दौरान समय से दो ओवर पीछे चल रही थी. इसके बाद भारत पर जुर्माना लगाया गया. आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ से जुड़े नियम संख्या 2.22 के तहत तय समय में एक ओवर पीछे रहने पर खिलाड़ियों पर 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगता है. इसी के तहत भारत पर 40 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा.

आईसीसी मैच रेफरी के सामने भारतीय कप्तान केएल राहुल ने अपराध मान लिया. मैदानी अंपायर मरे इरास्मस, बोन्गानी येले, थर्ड अंपायर अल्लाहुदीन पालेकर और चौथे अंपायर एड्रियन हॉल्डस्टॉक ने स्लो ओवर रेट की शिकायत की थी. इससे पहले दूसरे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका पर भी स्लो ओवर रेट का जुर्माना लगा था. टेंबा बवुमा की कप्तानी वाली मेजबान टीम पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा था.

मैच में क्या हुआ
दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन वनडे में पहले बैटिंग करते हुए 287 रन बनाए. उसकी तरफ से क्विंटन डिकॉक ने 124 रन और रेसी वान डर डुसें ने 52 रन की पारी खेली. इसके बावजूद टीम 49.5 ओवर में सिमट गई. भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन, दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए. अपने छठे वनडे शतक से डिकॉक ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड की भी बराबरी की.

दक्षिण अफ्रीका के जवाब में शिखर धवन (61) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (65) के अर्धशतकों व दीपक चाहर (54) की अंत में खेली गयी आक्रामक पारी के बावजूद भारतीय टीम इसके जवाब में 49.2 ओवर में 283 रन पर सिमट गई. इस सीरीज में भारत दूसरी बार लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहा.

संबंधित पोस्ट

इंडियन राउंड ” 50 मीटर व्यक्तिगत तीरंदाजी प्रतियोगिता में जीता गोल्डचंदनकियारी में संचालित तीरंदाजी डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ियों में प्रसन्नता व्याप्त

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: क्या डॉक्टर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करेंगे?

Karnavati 24 News

संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा की टीम ने कर ली वापसी

Karnavati 24 News

રાજસ્થાને પ્રથમવાર ગુજરાતને આઇપીએલમાં હરાવ્યું,  છેલ્લા વર્ષે ફાઇનલમાં મળેલી હારનો લીધો બદલો

Admin

विराट से कितनी अलग है रोहित की कप्तानी, क्यों हिटमैन को पसंद करते हैं युवा खिलाड़ी, पूर्व क्रिकेटर ने बताई वजह

Karnavati 24 News

આજે સનરાઇઝર્સ હૈદરાબાદ અને દિલ્હી કેપિટલ્સ વચ્ચે જંગ, આવી હોઇ શકે છે પ્લેઇંગ ઇલેવન

Admin