



Hindi NewsLocalGujarat7 Arrested Including Five Traders Who Were Gambling In The Hotel On The Pretext Of Meeting
सूरत13 घंटे पहले
कॉपी लिंक
बीमा पॉलिसी समझाने के लिए मीटिंग का बहाना कर भीमराड कैनाल रोड पर होटल रीलेक्स इन में किराए पर कमरा लेकर जुआ खेल रहे 7 व्यापारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 46 हजार नकद, 7 मोबाइल समेत 1.36 लाख का सामान जब्त किया है। जुआरियों में एक बीमा एजेंट तो दूसरा बीमा कलेक्शन ऑफिस में नौकरी करता है, जबकि अन्य व्यापारी हैं।
इसमें से एक बर्तन और दूसरा मोबाइल का कारोबारी है। पुलिस ने होटल रिलेक्स इन में चौथी मंजिल पर कमरा बुक करवाने वाले विशाल कनैयालाल शाह, रमेश दीपचंद जैन, भावेश रोशन लाल जैन, लक्ष्मण बाबूराव पाटिल, मुकेश विश्वास चौधरी, संदीप प्रेमचंद्र चौधरी, गणेश सुरेश चौधरी को गिरफ्तार किया है।
इसी होटल से पहले भी 9 जुआरी पकड़े गए थेहोटल रिलेक्श इन में चौथी मंजिल पर पहले भी 9 जुआरी पकड़े गए थे। गत 3 नवंबर को खटोदरा पुलिस ने दबिश देकर जुआरियों को गिरफ्तार कर 1 लाख रुपए का सामान बरामद किया था। बमरोली के हरसिद्धी नगर में रहने वाले कांति उमेश पटेल ने होटल में किराए पर कमरा बुक कराने के बाद दोस्तों को बुलाकर जुआ खेल रहा था।
खबरें और भी हैं…