Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
देश

चाइना डोर से युवती की मौत के बाद उज्जैन में जागा प्रशासन, सख्त कार्रवाई शुरू

शनिवार को चाइना डोर की वजह से 20 साल की नेहा आंजना की मौत के बाद रविवार को प्रशासन ने प्रतिबंधित चाइना डोर बेचने वाले कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। पहले दिन तोपखाना के थोक और खेरची विक्रेता अब्दुल जब्बार पिता अब्दुल वहाब (चुलबुल पतंग सेंटर) के अवैध निर्माण को तोड़ दिया। व्यापारी के यहां से पुलिस ने करीब 24 हजार रुपए का मांझा जब्त किया था। दूसरी कार्रवाई शास्त्रीनगर में विजय पिता सुरेश भावसार की किराना दुकान पर की गई। 13 जनवरी को नीलगंगा पुलिस ने विजय को

 

किराना दुकान की आड़ में चाइना डोर बेचते पकड़ा था। रविवार को उसकी दुकान और मकान का अवैध निर्माण हटा दिया। तीसरी कार्रवाई इन्दौर गेट स्थित मजहर अली का बाड़ा में रितिक पिता दिलीप जाधव के अवैध निर्माण पर की गई। 12 जनवरी को महाकाल पुलिस ने रितिक की दुकान से 50 चकरे चाइना मांझा के जब्त किए थे। इनके अलावा 10 से ज्यादा व्यापारियों की लिस्ट पुलिस और प्रशासन ने तैयार की है, जो चाइना मांझा बेचते हुए पिछले दिनों पकड़ाए हैं। उनके भी अवैध निर्माण तोड़े जाएंगे। एएसपी रवींद्र वर्मा ने बताया कि अगर अब कोई भी व्यापारी चाइना डोर बेचते पकड़ाया तो उसके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई भी की जाएगी।
एएसपी रवींद्र वर्मा ने कहा है कि चाइना मांझा बेचने वालों की लिस्ट तैयार की गई है। जिन भी व्यापारियों के यहां से पिछले दिनों चाइना मांझा जब्त हुआ है उनके अतिक्रमण और घरों के अवैध हिस्से को तोड़ेंगे। वहीं अब अगर व्यापारियों के यहां से चाइना मांझा जब्त होता है तो उनके खिलाफ रासुका की कार्रवाई सहित उनके मकान तोडऩे की कार्रवाई भी की जाएगी। इसी के चलते रविवार दोपहर प्रशासन और निगम के साथ मिलकर तोपखाना के चुलबुल पंतग सेंटर के अवैध मकान को तोड़ा गया है, व्यापारी अब्दुल जब्बार यहां सालों से चाइना मांझा बेचने का काम कर रहा था। पांच दिन पूर्व महाकाल पुलिस ने व्यापारी के यहां से चाइना मांझा जब्त कर उसके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की थी। इसी तरह शास्त्रीनगर, जयसिंहपुरा और छत्री चौक के व्यापारी के यहां भी कार्रवाई कर उनके अवैध निर्माण तोड़े जाएंगे।
थोक व्यापारियों को तलाश रही पुलिस
पुलिस अब चाइना मांझा के थोक व्यापारियों की तलाश में हैं, इसके लिए पुलिस मुखबिर का सहारा ले रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन व्यापारियों के यहां दबिश मार चाइना मांझा जब्त किया जाएगा। इसके बाद इनके भी मकान तोडऩे की कार्रवाई होगी। वहीं तोपखाना के लोगों ने पुलिस को कुछ थोक व्यापारियों के नाम भी बताए हैं।
देर रात तक चली सर्चिंग, दो जगह से हुआ जब्त
शनिवार दोपहर जीरो पाइंट ब्रिज पर चाइना मांझा से छात्रा नेहा आंजना का गला कटने से हुई मौत के बाद पुलिस और प्रशासन जागरूक हुआ और देर रात तक महाकाल, खाराकुआं और कोतवाली थाना पुलिस ने क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चला दो ठिकानों से चाइना मांझा जब्त किया। खाराकुआं थाना पुलिस ने छत्रीचौक स्थित केजीएन दुकान से 61 चकरे चाइना मांझा के जब्त किए। इसी तरह कोतवाली पुलिस ने लाल मस्जिद के पास से पांच चकरे चाइना मांझा के जब्त किए हैं। पुलिस का कहना है कि इनके अवैध निर्माण भी तोड़ेगे।
होनहार छात्रा की चली गई जान
खतरनाक चाइना मांझा से महिदपुर तहसील के कोकलखेड़ा गांव की रहने वाली नेहा आंजना का शनिवार दोपहर गला कट गया और उसकी अस्पताल पहुंचने के पहले ही मौत हो गई। युवती अपने मामा के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी। हादसे के बाद सीएम ने चाइना डोर बेचने वालों पर नाराजगी जताते हुए जिम्मेदारों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सीसीटीवी फुटेज से खोज रहे, आरोपी के खिलाफ रासुका भी होगी
इधर नेहा आंजना की मौत के मामले में देवासगेट थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया है, जिसे पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चाइनीज मांझे से कौन पतंग उड़ा रहा था, उसकी तलाश की जा रही है। आरोपी के खिलाफ रासुका की कार्रवाई करेंगे।

संबंधित पोस्ट

पश्चिम रेलवे ने दी रेल यात्रियों को राहत: सूरत के उधना से बरौनी और बांद्रा से बनारस के बीच दो समर स्‍पेशल ट्रेनें चलेंगी – Gujarat News

Gujarat Desk

द्वारका में 5 बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार: एजेंट को 25 हजार देकर नदी के रास्ते भारत में दाखिल हुई थीं, शादी भी कर ली – Gujarat News

Gujarat Desk

राजकोट TRP गेमजोन अग्निकांड में ईडी की एंट्री: राजकोट सेंट्रल जेल में पहुंची की टीम, घूसखोर TPO सागठिया से पूछताछ जारी – Gujarat News

Gujarat Desk

इजरायल की तकनीक से बदलेगी बुंदेलखंड की तस्वीर: सीएम योगी से मिले इजरायली प्रतिनिधिमंडल; कहा- इजरायल और भारत के बीच रणनीतिक संबंध मजबूत

Karnavati 24 News

गुजरात में बने बोर्ड दिखाएंगे भोपाल-इंदौर के लोगों को दिशा: अहमदाबाद एनआईडी ने डिजाइन किए हैं मेट्रो स्टेशनों पर लगने वाले साइनेज – Gujarat News

Gujarat Desk

पुलिस से बचने घरों के बीच पुल बना रखा था: मनपा के नोटिस का भी नहीं दिया जबाव, पुलिस की मौजूदगी में पुल तोड़ा गया – Gujarat News

Gujarat Desk
Translate »