सूरत13 घंटे पहले
कॉपी लिंक
गोडादरा में प्लॉट हड़पने का मामला सामने आया है। इस बारे में चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार पीपलोद में स्थित मनपा आवास में रहने वाले दिलीप सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह राजपूत का गोडादरा के श्रीजी नगर में दो प्लॉट हैं। दिलीप ने दोस्त के बेटे राम प्रवेश पुत्र राधेश्याम दुबे को बेचने के लिए दिया था।
राम प्रवेश ने सुनील पाटिल, समीरा कुंवर गंगा कुंवर और महेंद्र सिंह की मदद से पहले सुनील के नाम से प्लॉट की नकली फाइल बनाई, फिर समीरा कुंवर के नाम की फाइल बनाकर प्लाॅट बेच दिया। बता दें, समीरा कुंवर अभी वहीं रहता है। दिलीप सिंह ने राम प्रवेश, सुनील, समीरा कुंवर और महेंद्र सिंह के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
खबरें और भी हैं…