Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
देशबिज़नेसमनोरंजनविदेश

अमेरिका से निकाले गए 104 भारतीय पहुंचे भारत: इनमें 33 लोग गुजरात के, अमृतसर से ट्रेन से कल पहुंचेंगे अहमदाबाद – Gujarat News

डिपोर्ट किए भारतीयों की वापसी से पहले भारी संख्या में पुलिस और अधिकारी एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं।

अमेरिका में अवैध तरीके से घुसे 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया है। दोपहर करीब ढाई बजे तक US मिलिट्री का विमान C-17 इन्हें लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर एयरफोर्स के एयरबेस पर लैंड करेगा। यह फ्लाइट मंगलवार दोपहर को सैन एंटोनियो से रवाना हुई। इन लोगों में 33

.

8 से 10 साल के बच्चे भी शामिल डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद अवैध तरीके से रह रहे बाहरी लोगों को डिपोर्ट करने के आदेश दिए थे। इस लिस्ट में हरियाणा के 33 और पंजाब के 30 और चंडीगढ़ के 2 लोग हैं। इसके अलावा कुछ परिवार भी हैं। जिनमें 8 से 10 साल के बच्चे भी हैं। हालांकि एयरपोर्ट पर सुरक्षा में लगे अधिकारियों के मुताबिक इनमें कोई कुख्यात अपराधी नहीं है।

एयरफोर्स के एयरबेस की ओर जाने वाले रास्ते को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है। यहीं से डिपोर्ट लोग बाहर लाए जाएंगे।

कस्टम प्रक्रिया के बाद पंजाब पुलिस को सौंपें जाएंगे लोग वहीं एयरपोर्ट के अंदर और बाहर पंजाब पुलिस व CISF के जवानों को तैनात किया गया है। पंजाब सरकार की तरफ से कुछ बसें भी एयरपोर्ट परिसर में खड़ी की गई हैं, जिनसे डिपोर्ट किए भारतीयों को उनके घरों की तरफ रवाना किया जाएगा। सुरक्षा में लगे अधिकारियों के मुताबिक, उचित दस्तावेज न होने से डिपोर्ट किए भारतीयों को इमिग्रेशन और कस्टम प्रक्रिया के बाद पंजाब पुलिस को सौंप दिया जाएगा।

अमेरिका से 33 गुजराती भी वापस आए अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे इन भारतीयों में गुजरात के 33 लोग भी शामिल हैं। इनमें सबसे अधिक मेहसाणा और गांधीनगर से 12-12 लोग, सूरत से 4, अहमदाबाद से 2 तथा खेड़ा, वडोदरा और पाटन से 1-1 लोग शामिल हैं। सभी अमृतसर से कल ट्रेन द्वारा अहमदाबाद पहुंचेंगे।

संबंधित पोस्ट

Apple में एक अमेरिकी स्टोर के कर्मचारियों ने संघ बनाने के लिए मतदान किया।

Karnavati 24 News

सिरसा में गुजरात की गैस कंपनी पर FIR: पब्लिक हेल्थ विभाग ने दी शिकायत; मेनहोल से गुजार दी हाई प्रेशर गैस पाइप लाइन – Sirsa News

Gujarat Desk

एचडीएफसी ट्विन्स की 40 अरब डॉलर की मर्जर डील को मिली आरबीआई की मंजूरी |

Karnavati 24 News

भारत में 5जी लाने में एयरटेल सबसे आगे : सुनील मित्तल

Karnavati 24 News

वडोदरा के तीन स्कूलों को बम की धमकी मिली: डॉग-स्क्वाड से की गई जांच, कोई संदिग्ध चीफ न मिलने पर स्कूलों को क्लीयरेंस मिला – Gujarat News

Gujarat Desk

વેરાવળ બંદર પર ભીષણ આગમાં 2 બોટ બળીને ખાખ : 6 કલાક બાદ આગ પર કાબુ મેળવી શકાયો, ડઝનેક માછીમારી બોટ સળગી જવાથી બચી – Gujarat News

Gujarat Desk
Translate »