अवैध निर्माण के जरिए इलीगल एक्टिविटी को यहां से अंजाम दिया जा रहा था।
गुजरात में भगवान श्रीकृष्ण की नगरी बेट द्वारका में आज लगातार तीसरे दिन भी मेगा डिमॉलिशन की कार्रवाई जारी है। यहां अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। ये कार्रवाई द्वारका के कोस्टल एरिया में की जा रही है। इस ऑपरेशन के दौरान अब तक कुल 36,400 वर्
.
धार्मिक स्थल को भी ध्वस्त किया गया अभियान के तहत ओखा इलाके में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने एक धार्मिक स्थल को भी ध्वस्त कर दिया गया है।कार्यवाही के दौरान कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पुलिस की कड़ी तैनाती की गई थी। अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के तहत बिना किसी भेदभाव के सभी अवैध दबावों को हटाया जा रहा है।
अब तक 111 निर्माणों को किया गया ध्वस्त बेट द्वारका के बालापार क्षेत्र में कुल 450 लोगों को नोटिस जारी किए गए थे। इनमें से अब तक 111 निर्माणों को ध्वस्त किया जा चुका है और 24,400 वर्ग मीटर सरकारी भूमि मुक्त करवाई जा चुकी है। राजस्व सर्वे क्रमांक 108 पर शासकीय भूमि पर बने निर्माण को भी हटा दिया गया है, जिसकी अनुमानित लागत 13.12 करोड़ है।
डिप्टी कलेक्टर एक एसपी, तीन डीवाईएसपी की टीमें लगीं गौरतलब है कि मेगा डिमॉलिशन की कार्रवाई शनिवार सुबह शुरू की गई थी। डिप्टी कलेक्टर और जिला अधीक्षक की उपस्थिति में एक एसपी, तीन डीवाईएसपी के मार्गदर्शन में लगभग 1000 पुलिस और एसआरपी कर्मियों की तैनाती के साथ एक दबाव राहत अभियान चलाया जा रहा है। बेट द्वारका के बलपर इलाके में करीब 45-50 अवैध रेसिडेंशियल और कॉमर्शियल स्ट्रक्चर्स के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
2022 में शुरू हुआ था अभियान कोस्टल सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए 2022 में बेट द्वारका से ही डिमोलिशन ड्राइव की शुरुवात हुई थी। इसके बाद देवभूमि द्वारका, कच्छ, पोरबंदर, जूनागढ़ सहित कई जिलों में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इंटेलिजेंस एजेंसीज की मानें तो कोस्टल एरिया कई प्रकार की अवैध गतिविधियों का केन्द्र बनते जा रहे थे। बेट द्वारका में डिमोलिशन का ये दूसरा राउंड है, क्योंकि 2022 में हुए डिमोलिशन के बाद हुए री-सर्वे में कई और अवैध निर्माणों की जानकारी मिली थी, जिसके बाद अब ये कार्रवाई की जा रही है।
नीचे देखें, मेगा डिमॉलिशन की अन्य तस्वीरें…