



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मैनपुरी में रहेंगे. वह जिले की किशनी विधानसभा क्षेत्र के गांव पतारा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. रविवार को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जारी होने के बाद भाजपा नेता तैयारियों में जुटे रहे. वहीं, प्रशासन भी सुरक्षा के व्यवस्था करने में लगा रहा. उधर, उपमुख्यमंत्री दिनेश लज्जाा नगर के फिरोजाबाद के टूंडला स्थित ठाकुर बीरी सिंह डिग्री कॉलेज मैदान में जनसभा करेंगे.
किशनी के पतारा में है चुनावी सभा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किशनी विधानसभा क्षेत्र के पतारा स्थित घाटमदेव इंटर कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वे किशनी सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ। प्रियरंजन आशू दिवाकर के लिए वोट की अपील करेंगे. रविवार को मुख्यमंत्री के आगमन का कार्यक्रम जारी होने के बाद भाजपा पदाधिकारी दिन भर तैयारियों में जुटे रहे. वहीं, प्रशासन भी मुख्यमंत्री के आने की सूचना पर अलर्ट हो गया है. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सीधे सभास्थल पर ही पहुंचेंगे. दोपहर करीब एक बजे से जनसभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री वापस लखनऊ रवाना हो जाएंगे. वहीं, भोगांव के नेशनल इंटर कॉलेज में भी भाजपा की जनसभा सोमवार को प्रस्तावित है. इसमें सांसद एटा राजवीर सिंह 11 बजे भाजपा प्रत्याशी रामनरेश अग्निहोत्री के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे. ये जानकारी भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सौरभ दुबे ने दी है.
डीएम और एसपी ने किया सभास्थल का निरीक्षण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की सूचना पर प्रशासन अलर्ट हो गया है. आचार संभलाईा लागू होने से सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था ही प्रशासन के जिम्मे है. इसके चलते डीएम अविनाश कृष्ण सिंह और एसपी एके राय ने निरीक्षण किया. उन्होंने यहां सुरक्षा के व्यवस्था देखे. इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह भी उपस्थित रहे. 15 फरवरी को नवाटेढ़ा में जनसभा करेंगे डिप्टी मुख्यमंत्री सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद अगले ही दिन मंगलवार को उपमुख्यमंत्री केमृत शरीर प्रसाद मौर्य मैनपुरी आ रहे हैं. वह करहल विधानसभा क्षेत्र के गांव नवाटेढ़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे. वह दोपहर तीन बजे के करीब यहां पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के समर्थन में सभा करेंगे.उपमुख्यमंत्री दिनेश लज्जाा आज टूंडला में करेंगे जनसभाउपमुख्यमंत्री दिनेश लज्जाा नगर के ठाकुर बीरी सिंह डिग्री कॉलेज मैदान में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. वह यहां दोपहर 12 बजे हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे. उपमुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर पार्टी पदाधिकारियों से लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है.