Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

देहरादून : सीएम धामी ने करी प्रधानमंत्री से मुलाक़ात, चार धाम यात्रा सहित अन्य विषयो पर हुई चर्चा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज राजधानी दिल्ली में हैं। आज दोपहर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करी। मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने  पीएम मोदी को राज्य में चल रहे विकास कार्यों और चार धाम यात्रा के बारे में जानकारी दी। पीएम मोदी से मुलाकात के वक़्त मुख्यमंत्री ने उन्हें  केदारनाथ और बदरीनाथ धाम का प्रसाद, गंगा तुलसी, गंगोत्री यमुनोत्री,  अलकनंदा और मंदाकिनी के गंगाजल के साथ रुद्राक्ष की माला भेंट स्वरुप प्रदान करी। सीएम धामी और पीएम मोदी की यह मुलाकात करीब डेढ़ घंटे के आसपास चली। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को चार धाम यात्रा की  व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया की इस वर्ष रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु चार धाम यात्रा के लिए आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को जोशीमठ में केंद्र सरकार के सहयोग से जो राहत कार्य करवाए जा रहे हैं उसकी जानकारी देते हुए बताया की जोशीमठ में स्थति सामान्य है। वहीँ प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम धामी को जोशीमठ में चल रहे राहत कार्यों में केंद्र सरकार द्वारा हर संभव मदद किये जाने का आश्वाशन दिया। इसके साथ ही साथ सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी से इस बात का अनुरोध किया की वह अक्तूबर-नवंबर  में राज्य में प्रस्तावित इन्वेस्टर समिट के उद्घाटन के लिए समय निकाले।

गौरतलब है की सीएम धामी कल रविवार शाम को सड़क मार्ग के जरिये दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। पीएम मोदी से मुलाक़ात के बाद वह आज राज्य में हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए  केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात करेंगे। इस मुलाक़ात में सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री के बीच राज्य में जौलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने, पिथौरागढ़, चिन्यालीसौड़, गौचर के लिए हवाई सेवा शुरू करने के साथ अन्य हवाई सेवाओं के विस्तार पर चर्चा होगी।

संबंधित पोस्ट

BJP का 43वां स्थापना दिवस: छोटी शुरुआत से राजनीतिक रथ तक, कैसे भगवा पार्टी का उदय हुआ?

Admin

भोपाल: PM की सुरक्षा में चूक! आज इतने घंटे तक मौन धरना देंगे बीजेपी नेता- कार्यकर्ता

Karnavati 24 News

ઝઘડિયા તાલુકાના રાજપારડી ગામે નેતાજી સુભાષચંન્દ્ર બોઝની જન્મજયંતિની ભાગરૂપે રક્તદાન શિબિર યોજવામાં આવ્યો.

Admin

पूर्व पीएम नरसिम्हा राव के पोते ने राहुल और भारत जोड़ो यात्रा पर साधा निशाना

Admin

शहीद-ए-आज़म भगत सिंह राज युवा पुरस्कार के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि का विस्तार

Admin

ગટર સફાઈ માટે મશીન ન હોય તો જ્યાં છે ત્યાંથી જેટિંગ ઉપલબ્ધ કરાવાશે : મંત્રી ૩૩માંથી ૨૦ જિલ્લામાં જેટિંગ, દરેક જિલ્લામાં એક મશીન કાર્યરત કરાવવા નિર્ણય

Admin
Translate »