Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

देहरादून : सीएम धामी ने करी प्रधानमंत्री से मुलाक़ात, चार धाम यात्रा सहित अन्य विषयो पर हुई चर्चा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज राजधानी दिल्ली में हैं। आज दोपहर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करी। मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने  पीएम मोदी को राज्य में चल रहे विकास कार्यों और चार धाम यात्रा के बारे में जानकारी दी। पीएम मोदी से मुलाकात के वक़्त मुख्यमंत्री ने उन्हें  केदारनाथ और बदरीनाथ धाम का प्रसाद, गंगा तुलसी, गंगोत्री यमुनोत्री,  अलकनंदा और मंदाकिनी के गंगाजल के साथ रुद्राक्ष की माला भेंट स्वरुप प्रदान करी। सीएम धामी और पीएम मोदी की यह मुलाकात करीब डेढ़ घंटे के आसपास चली। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को चार धाम यात्रा की  व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया की इस वर्ष रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु चार धाम यात्रा के लिए आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को जोशीमठ में केंद्र सरकार के सहयोग से जो राहत कार्य करवाए जा रहे हैं उसकी जानकारी देते हुए बताया की जोशीमठ में स्थति सामान्य है। वहीँ प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम धामी को जोशीमठ में चल रहे राहत कार्यों में केंद्र सरकार द्वारा हर संभव मदद किये जाने का आश्वाशन दिया। इसके साथ ही साथ सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी से इस बात का अनुरोध किया की वह अक्तूबर-नवंबर  में राज्य में प्रस्तावित इन्वेस्टर समिट के उद्घाटन के लिए समय निकाले।

गौरतलब है की सीएम धामी कल रविवार शाम को सड़क मार्ग के जरिये दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। पीएम मोदी से मुलाक़ात के बाद वह आज राज्य में हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए  केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात करेंगे। इस मुलाक़ात में सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री के बीच राज्य में जौलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने, पिथौरागढ़, चिन्यालीसौड़, गौचर के लिए हवाई सेवा शुरू करने के साथ अन्य हवाई सेवाओं के विस्तार पर चर्चा होगी।

संबंधित पोस्ट

सीएम धामी ने अमित शाह के साथ राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में प्रतिभाग किया।

Admin

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का निधन, SAD प्रमुख का अंतिम संस्कार कल उनके पैतृक गांव में होगा

Admin

भारत “दुनिया को खिलाने” के पीएम के वादे के महीनों बाद गेहूं आयात कर सकता है: रिपोर्ट

Karnavati 24 News

लखनऊ : सीएम योगी ने अखिलेश द्वारा मुलायम की जगह प्राप्त किया पद्म विभूषण अवार्ड का वीडियो किया ट्वीट

Admin

चीन ने फिर चली ‘नापाक चाल’, पैंगोंग झील के पास अवैध पुल बना रहा ड्रैगन, सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा

Karnavati 24 News

BJP से अलग होकर भी नीतीश कुमार के पास ऐसे जुट सकते हैं नंबर, समझें समीकरण

Karnavati 24 News