भाजपा ने बड़ा चुनावी दांव खेलते हुए भाजपा राजस्थान बका अध्यक्ष ही बदल दिया है .राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक समीकरणों को संतुलित करने के इरादे से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीपी जोशी को राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। सीपी जोशी राजस्थान में भाजपा का ब्राह्मण चेहरा हैं। वह चित्तौड़गढ़ से सांसद हैं। इससे पहले सतीश पुनिया जाट चेहरा थे। जोशी को गैर विवादास्पद चेहरा माना जाता है। राजस्थान की दो प्रमुख जातियां राजपूत और जाट अक्सर राजनीतिक स्पेक्ट्रम के अलग.अलग छोर पर रहती हैं। ब्राह्मण चेहरे सीपी जोशी के नाम का ऐलान कर भाजपा ने बीच का रास्ता निकालने का प्रयास किया है। लेकिन भाजपा के ये दांव उल्टा भी पड सकता है क्योंकि पुनिया के हटने से जाटों में आक्रोश है .भाजपा ने चुनाव 2024 को देखते हुए अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। इस चुनाव में भाजपा कोई चूक नहीं करना चाहती है। इसलिए जहां कही भी कोई कमजोरी दिखती है, उसे दुरूस्त करने में जुट जाती है। अब देखने वाली बात होगी की बीजेपी का ये प्लान कितना काम आता है .

previous post