सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन का कहना है कि अब तक लोगों को देश का गलत इतिहास पढ़ाया जा रहा था, अब फिल्मों के जरिए वास्तविक इतिहास की जानकारी भी दी जा रही है. द कश्मीर फाइल और सम्राट पृथ्वीराज जैसी फिल्में इसी प्रयास का हिस्सा हैं। रवि कृष्णन मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर पार्टी के ‘रिपोर्ट टू नेशन’ कार्यक्रम से इतर भाजपा के बेनीगंज कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इन फिल्मों को देश का सही इतिहास बताने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों का सहयोग मिल रहा है. फिल्म को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है।
इस दौरान रवि किशन ने ज्ञानवापी कांड पर खुलकर बात की। कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि नंदी वर्षों से किसका इंतजार कर रहे थे। सैकड़ों साल पहले मंदिरों को तोड़ा गया था, जिसकी सच्चाई अब सामने आ रही है। पंजाब में सिद्धू मूसेवाला की हत्या की चर्चा पर सांसद ने कहा कि युवा गायक की सुरक्षा हटाते ही यह घटना हुई, इसका जवाब मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को देना है. मामले की निष्पक्ष जांच जरूरी है। गायक केके के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए रवि किशन ने कहा कि बड़े आयोजनों में सुरक्षा के इंतजाम तो हैं लेकिन चिकित्सा सुविधाओं का अभाव है. संसद में हर कार्यक्रम में एंबुलेंस और चिकित्सा व्यवस्था की मांग उठाई जाएगी.
रवि किशन और कमलेश ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सांसद रवि किशन और कमलेश पासवान ने मोदी सरकार के आठ साल की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि अब देश में जनता की सरकार है. पहले सरकारी योजनाएं कागजों पर बनती थीं और कागजों में ही लागू होती थीं, लेकिन अब जमीन पर काम दिख रहा है। प्रधानमंत्री के मजबूत नेतृत्व में अनुच्छेद 370 और 35-ए को हटाया गया। अब देश में एक निशान, एक कानून और एक मुखिया की अवधारणा सच हो गई है। मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी मिली है।
रामजन्मभूमि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है। दिव्य काशी और भव्य काशी बनाई गई है। जब दुश्मन जम गए, तो प्रतिक्रिया सर्जिकल स्ट्राइक के साथ थी। कोरोना वायरस की चुनौती से निपटने में मोदी सरकार ने तत्परता दिखाई, जिसकी पूरी दुनिया में तारीफ हुई. उधर, जिलाध्यक्ष अजय नक्षसाह गौतम, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर नक्षसाह, डाॅ. सत्येंद्र सिन्हा, जनार्दन तिवारी, डॉ. बच्चा पांडे, बृजेश मणि मिश्रा, केएम मजवार, चंदन आर्य आदि उपस्थित थे।
अभिनंदन समारोह में लाभार्थियों को किया गया सम्मानित
रिपोर्ट टू नेशन कार्यक्रम के तहत जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह की अध्यक्षता में बेनीगंज पार्टी कार्यालय में एक लाभार्थी बधाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान बतौर सांसद रवि किशन ने कोर्सेट पहनकर लाभार्थियों को सम्मानित किया. बधाई समारोह का संचालन हरिकेश राम त्रिपाठी और बृजेश मणि मिश्रा ने किया। इस दौरान संजय सिंह, सबल सिंह पालीवाल, मनोज अग्रहरी आदि मौजूद रहे.