



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में निजामाबाद कस्बा के करीब मौजूद नंदनगर बाजार में गुरूवार की रात कुछ अराजक तत्वों द्वारा बाजार में स्थापित बाबा साहेब आंबेडकर के मूर्ती को तोड़ दिया गया। आज शुक्रवार सुबह जब लोगो ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा को देखा तो गुस्साए लोगो ने मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने पर कई थानों के पुलिस मौके पर पहुंच गयी। लोगो का गुस्सा शांत कराने के लिए मौके पर मौजूद थाना प्रभारी ने तुरंत दूसरी मूर्ती मंगवा कर उसको स्थापित करवाने का काम शुरू करवा दिया।
नंदनगर बाज़ार के मुख्य मार्ग पर ही भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है। गुरूवार की रात कुछ अराजक तत्वों द्वारा स्थापित मूर्ती को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। शुक्रवार सुबह इलाके के लोगो ने प्रतिमा को टुटा हुआ देखा तो वह आक्रोशित हो उठे। देखते ही देखते भारी संख्या में लोग वहां पर इकठ्ठा हो गए और लोगो ने मुख्या मार्ग पर जाम लगा कर धरना देना शुरू कर दिया। मूर्ति के खंडित होने और उसके विरोध में लोगो द्वारा मुख्या मार्ग पर चाकजाम की सूचना मिलते ही निजामाबाद थाना पुलिस के साथ ही साथ आसपास के कई थानों की फोर्स मौके पर तुरतंत पहुंच गई।एसओ निजामाबाद द्वारा आनन् फानन में दूसरी प्रतिमा मंगवाई गयी और नयी प्रतिमा को स्थापित कराने का शुरू कराया गया । इसके बाद कहीं जाकर आक्रोशित लोगों का गुस्सा गुस्सा हुआ और फिर करीब दो घंटे बाद लोगों ने चक्काजाम ख़तम किया मुख्य मार्ग पर वाहनों आवागमन शुरू हुआ। इसके अलावा पुलिस द्वारा लोगों को प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वाले की पहचान कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन भी दिया गया है।