Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अपराध

अमेठी : प्रधानाध्यपक ने स्कूल में किया युवती का रेप, हुआ निलंबित

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के एक स्कूल के प्रधानध्यापक ने एक शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है। जिले के तिलोई ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल कोंची के प्रधानाध्यापक ने गांव की एक युवती के साथ स्कूल के अपने ही कमरे में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। युवती आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। वहीं दूसरी तरफ आरोपी शिक्षक को इस शर्मनाक घटना के बाद निलंबित कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनगंज थानाक्षेत्र के रस्तामऊ इलाके का रहने वाला अनीस अहमद कंपोजिट स्कूल कोंची में प्रधानाध्यापक है। उस पर आरोप है की स्कूल की छुट्टी होने के बाद जब गाँव की एक युवती स्कूल में लगे हैंडपंप से पानी लेने गयी तब शिक्षक के कहने पर वह उसे पानी पिलाने उसके कमरे में गयी। युवती के कमरे में पहुंचते ही प्रधानाध्यापक ने उसे कमरे में बंद कर दिया फिर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद प्रधानाध्यापक द्वारा युवती को धमकाने के बाद छोड़ दिया गया। दुष्कर्म की शिकार युवती ने घर पहुंच कर अपने साथ हुई रेप की घटना की जानकारी परिवार वालों को दी। परिवार वालों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद अगले दिन पुलिस ने युवती का बयान दर्ज किया और पीड़िता की तहरीर पर प्रधानाध्यापक अनीश अहमद के खिलाफ केस दर्ज किया।

घटना की जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र यादव ने बताया कि आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगाई गई हैं। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। दूसरी तरफ घटना के बाद बीएसए संगीता सिंह ने बताया कि आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच के बाद बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित पोस्ट

उत्तराखंड के देवप्रयाग के मूल्यागांव के पास पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई कार,1 की मौत।

Admin

અજમેર શરીફના ઉર્ષમાં ભાગ લેવા ગયેલા અમરેલીના બે યુવાનનું અકસ્માતમાં મોત

Admin

ब्रेकअप’ या पढ़ाई का दबाव ? कोटा के अनिकेत का सुसाइट नोट क्या कह रहा …

Admin

પિતાએ એક દિવસ પછી મોબાઇલ લેવા જવાનું કહેતા દીકરીને ખોટું લાગી આવ્યું: ૧૫ વર્ષની પુત્રીએ ઝેરી દવા ગટગટાવી

Admin

ડુક્કર પકડવાના ઈજારામાં ચાલતા મનદુ:ખના કારણે પંજાબી પ્રૌઢને પેટ અને છાતીમાં ગોળી ધરબી

Karnavati 24 News

नर्स की मौत : आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार… सुसाइड नोट में नर्स ने लगाये थे गंभीर आरोप

Admin
Translate »