Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

महाराष्ट्र: नाम और चुनाव चिह्न के बाद अब शिंदे गुट का BMC में शिवसेना ऑफिस पर दावा! बढ़ी हलचल

चुनाव आयोग से शिवसेना और धनुष-बाण का चुनाव चिन्ह मिलने से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट में खुशी की लहर है। शिंदे गुट सोमवार को विधान भवन में कार्यालय मिलने के बाद बीएमसी मुख्यालय स्थित शिवसेना कार्यालय को अपने कब्जे में लेने की तैयारी कर रहा है।  शिंदे गुट के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि हम असली शिवसेना हैं, इसलिए पार्टी कार्यालय पर हमारा अधिकार है। बीएमसी कार्यालय को टेकओवर करने के लिए हम मंगलवार को कमिश्नर आई.एस.चहल को पत्र देंगे। हमें विश्वास है कि कार्यालय हमारे लिए आसानी से सुलभ होगा।

उन्होंने कहा कि बीएमसी में पार्षदों का कार्यकाल खत्म हो गया है। इसलिए, कोई यह नहीं कह सकता है कि हमारे पास अधिक नगरसेवक हैं, इसलिए हमें कार्यालय का अधिकार होना चाहिए। अब जिसकी पार्टी होगी, ऑफिस भी उसी का होगा। फिलहाल शिवसेना, बीजेपी, एनसीपी, कांग्रेस और एसपी के ऑफिस सील कर दिए गए हैं।

बीएमसी मुख्यालय पर हंगामा हुआ

शिवसेना कार्यालय पर शिंदे गुट के कब्जे की आशंका के बीच सोमवार को बीएमसी मुख्यालय पर हंगामा हुआ। बीएमसी मुख्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, उद्धव ठाकरे गुट के कई नेता घंटों बीएमसी शिवसेना दफ्तर के बाहर डटे रहे। उन्होंने दावा किया कि शिंदे समूह के साथ कुछ ही पूर्व पार्षद हैं, ऐसे में वे कार्यालय का दावा कैसे कर सकते हैं। उद्धव गुट असली शिवसेना है और हम असली शिवसैनिक, देखते हैं कैसे पार्टी कार्यालय पर कब्जा जमाते हैं।

पहले भी हो चुका है टकराव

बता दें कि 28 दिसंबर को बीएमसी में शिवसेना के ऑफिस पर कब्जे को लेकर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे का गुट के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये थे। इसके बाद बीएमसी कमिश्नर चहल ने 29 दिसंबर को शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी, बीजेपी और सपा के दफ्तरों को सील कर दिया था। उद्धव ठाकरे गुट और भाजपा नेताओं ने चहल से पार्टी कार्यालय खोलने का अनुरोध किया, परंतु कमिश्नर ने कार्यालय खोलने से इनकार कर दिया था। सभी दलों के नेताओं ने कहा कि गलती एक से हुई है और इसकी सजा सभी को मिल रही है। कमिश्नर को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। हम पार्टी कार्यालय में बैठकर लोगों की समस्याओं का समाधान करते हैं। यहां पूरे मुंबई से लोग आते हैं, दफ्तर बंद होने से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आक्रामक हुआ उद्धव गुट

बीएमसी में शिवसेना के दफ्तर को लेकर उद्धव ठाकरे गुट ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। ठाकरे गुट की पूर्व पार्षद विशाखा राउत, पूर्व मेयर विश्वनाथ महाडेश्वर, स्नेहल आंबेकर, सुजाता सानप, संजय अगलदरे सहित करीब आधा दर्जन नेता कार्यालय के बाहर बैठे रहे। राउत ने कहा कि हम हर दिन की तरह यहां लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए आए हैं। लेकिन, पुलिस की तैनाती को देखकर पूछताछ की तो बताया कि शिंदे गुट के लोग आ रहे हैं। पार्टी कार्यालय को लेकर हम पहले ही कमिश्नर को पत्र दे चुके हैं। हम एक बार फिर कमिश्नर को पत्र देंगे। हम बालासाहेब के मूल शिवसैनिक हैं।

संबंधित पोस्ट

TMC में कैसे शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा? इस शख्स के रोल को बताया अहम, ममता बनर्जी पर दिया ये बयान

Karnavati 24 News

आतंकवाद पर पुलिस को शाह की सलाह: कश्मीर में पाकिस्तानी संगठन ही है आतंकवाद की वजह

Karnavati 24 News

सत्येंद्र जैन के घर फिर छापा: ईडी ने 7 जगहों पर छापेमारी की, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री 9 जून तक हिरासत में

Karnavati 24 News

“खतरनाक फैसला” : मनी लांड्रिंग रोधी कानून को सुप्रीम कोर्ट की ‘हरी झंडी’ पर विपक्ष

Karnavati 24 News

लखनऊ : बीजेपी नेता 100 लड़कियों को दिखाएंगे फिल्म ‘द केरल स्टोरी’

पीएम मोदी ने संसद में शीर्ष मंत्रियों के साथ की अहम बैठक

Translate »