Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

महाराष्ट्र: उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बजट पर दी प्रतिक्रिया, कहा- ये बजट ऐसा है…

बुधवार को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट 2023-24 पेश किया। इस बजट पर पूरे देश कि नजरें थी। क्योंकि यह मोदी सरकार 2.0 का अंतिम बजट था। इस बजट को लेकर देश के हर एक नागरिक में यह उत्सुकता थी के इस बार मोदी सरकार समाज के सभी वर्गों जैसे गरीब, किसान, मध्यम वर्ग, पेशेवर आदि को क्या देगी। बजट के पेश होने के बाद हर कोई अपनी-अपनी राय और प्रतिक्रियाएं दे रहा है। वहीं, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बजट अमृत काल के ‘सर्वजन हितैषी’ की अवधारणा पर आधारित

मीडिया सूत्रो के अनुसार, बजट के लेकर  देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह बजट ऐसा है जो अमृत काल के ‘सर्वजन हितैषी’ की अवधारणा पर आधारित है। इस बजट में देश के सभी वर्ग गरीब, मध्यम वर्ग, किसान, उद्यमी, युवा, महिला  सभी के लिए विचार किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि अगले 25 वर्षो में  हम एक विकसित भारत कहलायेंगे। देवेंद्र फडणवीस ने बजट की तारीफ करते हुए आगे कहा, इस बजट को ग्रोथ बजट, ग्रीन बजट कह सकते है। इंफ्रास्ट्रक्चर बजट कह सकते हैं, मिडिल क्लास का बजट कह सकते हैं, लास्ट मैन का बजट कह सकते हैं।

सभी वर्ग को बजट से मदद मिली: फडणवीस 

उन्होंने कहा कि देश के युवा, महिला सहित सभी वर्ग को इस बजट से बड़ी मदद मिल रही है। बुनियादी ढांचे पर 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश देश में एक प्रमुख रोजगार सृजक है। ईपीएफओ के तहत 27 करोड़ लोगों के आने से पिछले आठ वर्षों में औपचारिक क्षेत्र में रोजगार बढ़ा है। बुनियादी ढांचे में निवेश से भारी लाभ मिलेगा और देश के विकास को गति मिलेगी। बता दें कि बुधवार को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार पांचवीं बार बजट पेश किया है। इसके साथ ही लगातार तीसरे साल उन्होंने पेपरलेस बजट पेश किया।

संबंधित पोस्ट

૧૦ વર્ષ જૂના આધાર કાર્ડ ને અપડેટ કરવા જાહેર અનુરોધ

Admin

કોંગ્રેસ માટે ગુજરાતમાં 27 વર્ષથી બીજેપી પડકાર હતી હવે ત્રીજો પક્ષ મોટો પડકાર સાબિત થઈ શકે છે

नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का PM मोदी ने किया अनावरण

Karnavati 24 News

लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू को मिली जान से मारने की धमकी

‘आपकी तपस्या में कमी है…’, अग्निपथ योजना को लेकर विरोध के बीच मोदी सरकार पर ओवैसी का बड़ा हमला, जानिए किसने क्या कहा

Karnavati 24 News

त्रिपुरा में भाजपा अध्यक्ष का रोड शो, सीएम भी हुए शामिल

Admin
Translate »