Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अन्य

पटवारी परीक्षा लीक से, युवाओं का आत्मविश्वास टूटा है ! समाज सेवक अदिति महादेवा

सर्व शोषित समाज संघ की उत्तर भारत की यूथ प्रेसिडेंट अदिति महादेवा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस मे ,उत्तराखंड मे पटवारी परीक्षा लीक मामले मे बोलते हुए यह कहा की ,यह बहुत ही गंभीर मामला है इस की जांच होनी चाहिए,और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।इस तरह और भी परीक्षा के लीक होनी की बात उठ रही है ,सर्व शोषित समाज संघ की युवा समाज सेवक अदिति महादेवा ने कहा की सर्व शोषित समाज संघ एक सामाजिक संगठन है ,जो गरीब मजदूर असहाय की मदद करता है। पुरे भारत में हमारा संगठन मौजूद है ,उन्होंने कहा कि वो ख़ुद उत्तराखंड के देहरादून से हैं,और कहा मुझे सामाजिक सेवा करते हुए 7 साल हो गए ,पंजाब ,हरियाणा ,उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश में मेरे संघठन ने हर वर्ग की जन सेवा मे मुझे मौका दिया है।पिछले कुछ सालों से उत्तराखंड मे बहुत कुछ हो रहा है जो युवाओं के लिएं ठीक नही है ,खास कर की परीक्षा के क्षेत्र मे और मे जोशीमठ में भी जो घट रहा है, उस से भी चिंतत हूँ! सर्व शोषित समाज संघ जल्दी ही उत्तराखंड में अपने सामाजिक कार्य को और ज़्यादा करने का भरोसा देता है।अदिति महादेवा ने समाज की सेवा मे आपने आप को झोंक दिया है ,आज वो उत्तर भारत में लोगो की सेवा करने वालो मे सब से पहले आते है ,अदिति महादेवा ने कहा की हमारा संगठन पूरे भारत मे मौजूद है उत्तर भारत का ऑफिस चंडीगढ़ एवम दिल्ली में है ,उत्तर पूर्व दक्षिण भारत मध्य भारत में हजारों कार्य कर्ता एक दूसरे को सहयोग करते है हमारे सर्व शोषित समाज संघ के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम कुमार थापर जी और उत्तर भारत के प्रधान नेतर सिंह नाभा जी ,हम सब मिलकर सामाजिक कार्यकर्ता का मार्गदर्शन करते है, हमारे संगठन मे कोई भेद भाव नहीं है ,जात पात को नहीं मानते सिर्फ यहाँ सिर्फ़ इंसानियत को ही माना जाता है ।अदिति महादेवा ने इस बारे मे इन बातो पर भी जोर दिया की ,युवाओं को हमारे संगठन से जोड़ना चाहिए,और कहा अधिक से अधिक युवा आगे आएं समाज की सेवा से बड़ा और कोई सेवा नही हमे अपने प्रदेश और देश की गरीब मजदूर जरूरत मंद लाचार की मदद करनी चाहे महिलाओं और बच्चों का ध्यान रखना चाहिए ।
जल्दी ही सर्व शोषित समाज संघ उत्तराखंड में सामाजिक कार्य को और तेज करेंगे और महिलाए और बच्चो के लिए बहुत सारे कार्यक्रम लायेंगे,
अंत मे अदिति महादेवा जी ने सरकार से यह अपील करते हुए कहा कि युवाओं के लिए कुछ करे ,इस तरह से जो परीक्षा जो होती है ,उसे रद  करे।

संबंधित पोस्ट

ઉત્તરાયણ 2022: ખીચડા વિના મકરસંક્રાંતિનો તહેવાર કેમ અધૂરો માનવામાં આવે છે, જાણો તેનું મહત્વ

Karnavati 24 News

Louki Ki Chutney Recipe: ये रेसिपी है लौकी की चटपटी चटनी (Bottle Gourd Dip Recipe) की रेसीपी. जिसमें लौकी के साथ साथ दाल (Daal) का प्रोटीन (Proteins) भी शामिल है.

Karnavati 24 News

फरीदाबाद: पोषण माह का प्राथमिक उद्देश्य पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना: उपायुक्त विक्रम

Karnavati 24 News

Vastu Tips : ખોટી દિશામાં ટીવી મુકવાથી થાય છે ધનનું નુકસાન, જાણો વાસ્તુ અનુસાર સાચી દિશા

Admin

ગરમ પાણી સહિત બંને ટાઈમનું જમવાનું હવે વિનામૂલ્યે પાકે છે

Admin

રાજ્યમાં આગામી 5 દિવસમાં આ વિસ્તારોમાં વરસાદની આગાહી, 8 ઓગષ્ટ પછી ભારે વરસાદ

Karnavati 24 News