लखनऊ यूपी। राजधानी लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र में शराब के लिये 100 रुपये न देने पर पोते ने दादी के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। कुल्हाड़ी लगने से पिता का हाथ बुरी तरह जख्मी हुआ है। घटना के बाद आरोपी अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर फरार हो गया है। वारदात रविवार देर रात लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में हुई। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।गांव के सुरेश कुमार के मुताबिक, बीती रात को बेटा अनीश कुमार अपनी ससुराल से घर आया था। उसने शराब के लिये अपनी दादी से 100 रुपये मांगे थे। उन्होंने इंकार कर दिया तो उनसे झगड़ने लगा। इसके बाद मुझसे भी पैसे मांगे तो मैंने उसे फटकारा और डंडा उठाकर पैर में दो बार मार दिया।पिता के मुताबिक, मेरे डंडा मारते ही अनीश घर में रखी कुल्हाड़ी ले आया और मेरे हाथ पर मार दी। इसके बाद मेरी मां शीतला देवी(70) और पत्नी अनीता देवी उसे पकड़ने काे दौड़ीं तो बेटे ने अपनी दादी के सिर पर कुल्हाड़ी मार दी। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। इसके बाद बेटा मुझे धक्का मारकर घर से पुराने मकान की ओर गया और अपनी पत्नी और दो बच्चों को लेकर फरार हो गया।पिता सुरेश ने बताया, ” अनीश नशे का आदी है। वह ज्यादातर समय अपनी ससुराल में रहता है। रविवार को वह किसी काम से घर आया था। उसने पहले अपनी मां के हाथों से बना खाना खाया फिर दादी से शराब पीने के लिए 100 रुपए मांगे थे। वह कल रात को भी नशे में था।
