Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अपराध

केवल आप बना लें मन, सरकार से मिल जाएगा 90% तक लोन, शहर से ज्यादा गांव तक चलेगा ये बिजनेस.. लाखों की कमाई

अगर आप इन दिनों किसी बिजनेस में उतरने का प्लान बना रहे हैं, तो राइस प्रोसेसिंग के कारोबार में हाथ आजमा सकते हैं. इसके लिए आपको सरकार की तरफ से लोन भी मिल जाएगा और आप बढ़िया मुनाफा कमा सकता है.

इन दिनों बड़ी संख्या में लोग अपना बिजनेस (Business) शुरू करने की तरफ बढ़ रहे हैं. कुछ लोग अपने कारोबार को शुरू कर बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. वो लोग तरह-तरह के बिजनेस में हाथ आजमा रहे हैं. अगर आप भी इन दिनों बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं, तो राइस प्रोसेसिंग (Rice Processing Business) के कारोबार में उतर सकते हैं. इस समय राइस प्रोसेसिंग कारोबार का सीजन भी है. इस वक्त खरीफ की फसल (Kharif Crops) तैयार हो चुकी और उसकी खरीद भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में आपके लिए राइस प्रोसेसिंग के कारोबार में उतरने का बड़ा मौका है. सरकार भी इस कारोबार को शुरू करने में आपकी मदद करेगी. राइस प्रोसेसिंग यूनिट को मिनी राइस मिल (Rice Mill) भी कहते हैं.
लोकेशन का रखें खास ध्यान
खेतों से धान की फसल जब कट जाती है, तो किसान उसे राइस मिल ही लेकर पहुंचता है. ताकी चावल निकाला जा सके. इस कारोबार को शुरू करने के लिए सबसे जरूरी चीज लोकेशन है. अगर आप गांवों के आसपास राइस मिल की यूनिट लगाते हैं, तो किसान आसानी आपके पास अपने धान को लेकर आ पाएंगे. ऐसे में आपको धान खरीदने के लिए कहीं दूर नहीं जाना होगा.
इन चीजों की पड़ती है जरूरत
खादी और विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (KVIC) की एक रिपोर्ट के अनुसार, राइस प्रोसेसिंग यूनिट को लगाने के लिए करीब 1000 वर्ग फूट के शेड की जरूरत होती है. इसके बाद पैडी क्लीनर विद डस्ट बाउलर, पैडी सेपरेटर, पैडी दियूस्कर, पाइश पॉलिशर, ब्रान प्रोसेसिंग सिस्टम और एसप्रिटर खरीदना होगा. इन सब पर करीब 3 लाख रुपये खर्च होंगे. इसके अलावा वर्किंग कैपिटल के रूप में आपको 50 हजार रुपये रखने होंगे. इस तरह मिनी राइस मिल खोलने के लिए आपको 3.5 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी. अगर आपके पास इतनी राशि नहीं है, तो लगभग 80 फीसदी रकम लोन के रूप में मिल जाएगी.
मिल सकता है 90 फीसदी तक लोन
राइस प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए अगर आप लोन लेना चाहते हैं, तो प्रधानमंत्री जनरेशन प्रोग्राम के तहत लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत 90 फीसदी तक लोन मिल जाता है. यानी आपको अपनी तरफ से सिर्फ 35 हजार रुपये खर्च करने होंगे.
खादी और विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (KVIC) की रिपोर्ट के अनुसार, अगर आप 370 किलो क्विंटल राइस की प्रोसेसिंग करते हैं, तो इसके प्रोडक्शन की लागत करीब 4.45 लाख रुपये के करीब आएगी. अगर आप प्रोडक्शन का सारा माल आगे बेच देते हैं, तो इसकी कुल कीमत 5.54 लाख रुपये होगी. इस तरह आपकी कुल कमाई एक लाख रुपये होगी.

संबंधित पोस्ट

फिल्मी तरीके में दिया बिजनेसमैन की हत्या को रूप !

Admin

રાજકોટના પાંચ જિલ્લામાંથી વ્યાજંકવાદનો સફાયો: પોલીસ દ્વારા ૧૧૮ વ્યાજખોરોની ધરપકડ કરાઈ

Admin

ભેળસેળીયા વેપારી ઓ બન્યા બેફામ: ૬ સ્થળો કર્યું ચેકીંગ, ૪૨ કિલો અખાદ્ય ખોરાકનો નાશ કરાયો

Admin

यूपी के आगरा में चलती कार में युवती से छेड़छाड़, शोर मचाने पर ग्रामीणों ने पकड़ा,

Admin

શુક્રવારે ગોધરા કેસ મામલે સુપ્રીમ કોર્ટમાં થશે સુનાવણી, સુપ્રીમ કોર્ટ આપશે ચુકાદો

Karnavati 24 News

झारखंड: पलामू में दो समुदायों के बीच हुई पत्थरबाजी मे कई घायल, धारा 144 लागू , इंटरनेट सेवा भी बंद

Admin